Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUncategorizedभीषण बस हादसा: भीषण सड़क हादसा, अब तक 5 लोगों की मौत;...

भीषण बस हादसा: भीषण सड़क हादसा, अब तक 5 लोगों की मौत; 2 दर्जन से ज्यादा घायल

21 11 2024 21414151.jfif

 हज़ारीबाग़: हज़ारीबाग़ जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर में गुरुवार की सुबह 6 बजे कोलकाता से पटना जा रही विशाल यात्री बस पलट गई। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. इस भयानक हादसे में अब तक 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

बताया जा रहा है कि यहां सड़क वन वे है और कंपनी ने सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान सड़क काट दी है. इससे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण आये और गोरार पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं हैं. विशाल नाम की यह बस (WB76A 1548) पटना जा रही थी.

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक भी पहुंचे

घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक जानकी यादव और उनकी टीम भी पहुंची और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. बता दें कि बरकट्ठा को सिक्स लेन बनाने का काम पिछले 6 साल से चल रहा है.

2 साल में अब तक 20 से ज्यादा मौतें

2 साल में अब तक 20 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। बुधवार को हुई यह घटना अब तक की सबसे बड़ी घटना है. सड़क निर्माण में लापरवाही के कारण इस सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. मौके पर सीओ बरकट्ठा व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

2 किमी सड़क का निर्माण अधूरा

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस की मदद से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. बता दें कि बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण पिछले 6 वर्षों से चल रहा है और अब तक 2 किमी का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. निर्माण कार्य उप ठेकेदार राज केसरी कंपनी को दिया गया है। घटना के बाद इलाके में एक बार फिर अफरा-तफरी का माहौल है.

बस के नीचे दबे शव

बस के नीचे दबे शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके चलते कुछ देर तक यह अंदाजा नहीं लगाया जा सका कि कितने लोग दबे हुए हैं. फिलहाल लोगों को इलाज के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज लाया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments