Sunday, April 27, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयमतों की गणना में निष्पक्षता और पारदर्शिता बरते अधिकारी व कर्मचारी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

मतों की गणना में निष्पक्षता और पारदर्शिता बरते अधिकारी व कर्मचारी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

6e34b5fccab16de22b9f8fa68067016f

खूंटी, 16 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन चुनाव के मद्देनजर 23 नवंबर को आयोजित होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने, सभी कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने समेत कई निर्देश दिये। मतगणना प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों की जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने सभी अधिकारियों से मतगणना प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समय पर मतगणना प्रारंभ करने का निर्देश दिया। मतगणना के लिए उपयोग में आनेवाली स्टेशनरी सामग्रियों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

काउंटिंग को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बिरसा कॉलेज में बने काउंटिंग सेंटर पर 23 नवंबर को प्रातः आठ बजे से पोस्टल बैलट से हुए मतदान की काउंटिंग और प्रातः 8.30 बजे से इवीएम के माध्यम से हुए मतदान की काउंटिंग शुरू होगी। इवीएम से हुए मतदान की काउंटिंग के लिए 20-20 टेबल खूंटी विधानसभा क्षेत्र एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाये जाएंगे।

उन्हाेंने बताया कि पोस्टल बैलट से हुए मतदान की काउंटिंग के लिए 11-11 टेबल खूंटी एवं तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए लगाये जाएंगे। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाइल या इलेट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नही होगी। राजनीतिक पार्टियों को 20 नवम्बर तक अपने मतगणना एजेंट की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments