देश भर में 14 मार्च को धूमधाम और उत्साह के साथ होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली के साथ ही रमजान का महीना भी चल रहा है। ऐसे में ये समय दोनों ही धर्मों की धार्मिक आस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही धर्म सम्मान और सौहार्द के साथ इस त्योहार को मनाने के लिए जुटेंगे। महाराष्ट्र में भी दोनों धर्म के लोग होली और रमजान मनाएंगे। इस दिन शुक्रवार है जब कि जुम्मे की नमाज भी अदा की जानी है।
ऐसे में होली और रमजान दोनों को देखते हुए गड़बड़ी होने की संभावना है। हालांकि महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने इस दिशा में कदम उठाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीड सरपंच हत्या, पुणे रेप मामला, धनंजय मुंडे का इस्तीफा, नितेश राणे, अबू आजमी द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद से ही सियासत गर्म है। ऐसे में राज्य में कुछ भी गड़बड़ी ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खास तैयारी की है। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बहाल रहे इसके लिए राज्य गृह मंत्रालय को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो खुद फडणवीस ही देखते है।
जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था और होली खेलने को लेकर सौहार्द बना रहे इसके लिए गाइडलाइन जारी की है। संवेदनशील इलाकों पर अतिरिक्त नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। मुस्लिम समुदाय की संख्या जिन इलाकों में अधिक है उन इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
ये है गाइडलाइन
– सार्वजनिक जगहों पर अश्लील शब्दों, गाने बजाने, इशारा करने या आपत्तिजनक पोस्टर्स का प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे
– ऐसे पोस्टर्स को लगाने पर रोक लगाई गई है जो किसी की प्रतिष्ठा, शालीनता और नैतिकता को नुकसान पहुंचाएंगे
– रास्ते में चलने वालों पर रंग भरे गुब्बारे फेंकना और रंग का पाउडर फेंकना भी प्रतिबंधित है
– जबरदस्ती किसी भी व्यक्ति को होली खेलने के लिए नहीं कहा जा सकता
– त्योहार के नाम पर जबरदस्ती चंदा वसूली भी नहीं की जाएगी
– शराब के नशे में महिलाओं से बदसलूकी करने पर सख्त कार्रवाई होगी
– शराब के नशे में गाड़ी भगाना और राहगीरों को परेशान करने वालों के खिसाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा