Monday, March 24, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन, नए आईटीआई...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन, नए आईटीआई की स्थापना की घोषणा की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी क्षेत्र में नया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बनाने की शनिवार को घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां सेक्टर 132 में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ‘सिफी डाटा सेंटर’ का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।
उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘आज के आधुनिक युग की आवश्यकता, युवाओं की जरूरतों और वैश्विक परिदृश्य के अनुसार, हमने प्रौद्योगिकी संबधी नीतियां तैयार की हैं।’’

एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कारोबार सुगमता में एक बड़ी छलांग लगाई है जिसके सकारात्मक परिणाम आज सबको स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहे हैं।

उन्होंने तिरुपति बालाजी के चित्र का लोकार्पण करते हुए वेंकटेश्वर स्वामी की स्तुतियों का श्रवण किया तथा सिफी को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के शीर्ष उपलब्धि वाले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश ने कारोबार सुगमता में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने कहा, ‘‘ एकल खिड़की मंजूरी प्रणाली हमारी पारदर्शी प्रक्रिया को दर्शाता है और प्रदेश में उद्योगपरक नीतियों को लागू करने का ही परिणाम आज हम सब देख रहे हैं।’’

उन्होंने ने डाटा सेंटर का भ्रमण करते हुए विभिन्न विभागों, कार्यप्रणालियों और संचालन प्रक्रिया के साथ ही यहां लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने ‘कमांड सेंटर और सर्वर रूम’ का अवलोकन भी किया और डाटा सेंटर के विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने यहां एनटीपीसी में जनसभा को संबोधित करते हुए दादरी विधानसभा क्षेत्र में नए आईटीआई की स्थापना को स्वीकृति देने की घोषणा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments