Wednesday, March 26, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयहम तैयार खड़े हैं...PakistanTrain Hijack पर चीन ने क्या चेतावनी दे डाली...

हम तैयार खड़े हैं…PakistanTrain Hijack पर चीन ने क्या चेतावनी दे डाली है?

पाकिस्तान में हुआ जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक पाकिस्तान के लिए ऐसा सुरक्षा संकट बन गया, जिसका असर लगातार बड़ा होता जा रहा है। हालांकि पाकस्तान की सेना का बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा गया है। सेना का दावा है कि 24 घंटे के इस ऑपरेशन में बलूच लिबरेशन आर्मी के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया है। लेकिन सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि चीन भी इस घटना से सीधे तौर पर प्रभावित है। हमले को अंजाम देने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए चीन को भी अपने मकसद के खिलाफ मानती है। इसी सिलसिले में 12 मार्च को चीन ने इस हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही चीन ने पाकिस्तान के सामने सुरक्षा सहयोग बढ़ाने की पेशकश भी रख दी है। 

इसे भी पढ़ें: भारत की एंट्री होते ही पूरा ऑपरेशन खत्म! पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक पर शहबाज सरकार ने क्या बड़ा ऐलान किया

गौरतलब है कि 11 मार्च को पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस पेशावर से क्वेटा जा रही थी। रास्ते में सिबी नाम का इलाका पड़ता है। यहां पर बलोच नाम के अलगावादियों ने ट्रेन पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेन में करीब 400 नागरिक सवार थे। हमलावरों ने पहले रास्ते में विस्फोट किया। फिर ट्रेन पर कब्जा कर लिया। फिर हाईजैकर्स के खिलाफ पाक सेना का ऑपरेशन शुरू हुआ। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल दुनिया न्यूज को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया। लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा कि सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ट्रेन पर हमला करके विद्रोहियों ने 21 यात्रियों को मार डाला।

इसे भी पढ़ें: ब्लास्ट, फायरिंग और… ट्रेन से भागे पाकिस्तानियों ने बलूचों पर किया तगड़ा खुलासा

बीएलए का मुख्य मकसद बलूचिस्तान की आजादी है। इसीलिए वो पाकिस्तान से बलूचिस्तान को अलग देश बनाने की मांग करता है। वहीं अपने इलाके के संसाधनों का दोहन करने का इल्जाम बीएलए चीन पर लगाता रहा है। बीजिंग में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है।  उन्होंने कहा कि हम इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम आतंकवाद का मुकाबला करने, समाज में स्थिरता और एकजुटता बनाए रखने साथ ही लोगों की हिफाजत सुनिश्चित करने में पाकिस्तान का मजबूती से सपोर्ट करना जारी रखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ और सुरक्षा में मजबूती बढ़ाने के लिए हम तैयार खड़े हैं। हम संयुक्त रूप से इलाके में शांति, सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए तत्पर हैं। चीन ने इस हमले को न केवल पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताया बल्कि अपने नागरिकों और इंवेस्टमेंट को लेकर भी चिंचा जताई है। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments