Wednesday, April 2, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीय'अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे CM बनाया था, दो बार मुझसे गलती...

‘अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे CM बनाया था, दो बार मुझसे गलती हुई’, जब अमित शाह के सामने बोले नीतीश

पटना में जब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई तो गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच गर्मजोशी भरी दोस्ती देखने को मिली। हाथ मिलाने और मुस्कुराहट के बीच कुमार ने दोहराया कि वह फिर कभी एनडीए नहीं छोड़ेंगे। कुमार ने कहा कि हमने दो बार महागठबंधन में शामिल होकर गलती की। लेकिन दोबारा नहीं। अटल जी ने ही मुझे पहली बार सीएम बनाया था। मैं कैसे भूल सकता हूं? बाद में, सीएम ने मंच पर आकर केंद्र सरकार को लगातार दो बजटों में बिहार पर विशेष ध्यान देने के लिए धन्यवाद दिया।
 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने किया Kunal Kamra का समर्थन, कहा- उनका इरादा गलत नहीं, वो देश प्रेमी

नीतीश ने अपने भाषण में कहा कि हमने वहां (महागठबंधन) दो बार जाकर गलती की। अब हमने तय किया है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। यह गलत है। मुझे मुख्यमंत्री किसने बनाया? अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था। हम कैसे भूल सकते हैं? नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘इससे पहले सत्ता में रहने वाले (राजद-कांग्रेस गठबंधन) क्या करते थे। वे मुसलमानों के वोट लेते थे, लेकिन समुदायों के बीच झगड़े को कभी रोक नहीं पाए।’’ उन्होंने राज्य में जदयू-भाजपा गठबंधन के सत्ता में आने को याद करते हुए कहा, ‘‘बिहार में नाम मात्र भी स्वास्थ्य सेवा नहीं थी। अच्छी शैक्षणिक सुविधाएं नहीं थीं। हम नवंबर, 2005 में सत्ता में आए और चीजें सुधरने लगीं।’’
 

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar ने अमित शाह के सामने एनडीए छोड़ने के अपने फैसले पर फिर खेद जताया

वहीं, इस कार्यक्रक में अमित शाह ने कहा कि मैं अपील करना चाहता हूं कि 2025 के विधानसभा चुनाव में मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर से राजग की सरकार बनाइए और भारत सरकार को मौका दीजिए बिहार का विकास करने का। हम वादा करते हैं कि जदयू और भाजपा, हमारे साथी दल मिलकर, बिहार को तेज गति से विकास के रास्ते पर आगे ले जाएंगे। और मुझे भरोसा है कि बिहार की जनता पूरे देश को राजनीतिक रास्ता दिखाती है, यहीं से बिहार का रास्ता प्रशस्त होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments