शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा है कि पार्टी कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुंबई आने पर उनसे जवाब मांगेगी, जो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में प्राथमिकियों का सामना कर रहे हैं।
पटेल ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि कामरा राज्य में आने से बच रहे हैं। पटेल की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के खिलाफ मामला दर्ज किया।
विधायक ने कहा कि पुलिस द्वारा समन जारी किए जाने के बावजूद कामरा मुंबई नहीं आए हैं।
उन्होंने कहा कि कामरा को ‘आज या कल में’ तो पुलिस के सामने आना ही होगा।
कामरा तीन बार समन जारी किए जाने के बावजूद पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।
पटेल ने कहा, ‘‘वह अब भी मुंबई नहीं आ रहे हैं। वह राज्य के बाहर हैं। मुझे पता है कि उन्हें अदालत (मद्रास उच्च न्यायालय) से अग्रिम जमानत मिल गई है। उन्होंने हमें एक प्रति भेजी है। ऐसे कई नोटिस आते-जाते रहते हैं। हम निश्चित रूप से कुणाल कामरा के मुंबई आने पर उनसे जवाब मांगेंगे।’’
कामरा अपने नए शो ‘नया भारत’ में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपनी ‘गद्दार’ वाली टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं, जिसका प्रीमियर पिछले महीने उनके यूट्यूब चैनल पर हुआ था।
पटेल की शिकायत के बाद, मुंबई में खार पुलिस ने पिछले महीने कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (1) (बी) और 356 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।