Tuesday, April 22, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयठाणे में कई वाहनों की चोरी के आरोप में डिग्री धारक गिरफ्तार

ठाणे में कई वाहनों की चोरी के आरोप में डिग्री धारक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शराब पीने के लिए पैसे जुटाने के वास्ते कई ऑटो चुराने के आरोप में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी में ‘डाटा एंट्री ऑपरेटर’ के पद पर काम कर चुके एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


नौपाड़ा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अभय महाजन ने बताया कि आरोपी ने ‘कॉमर्स’ में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है और वह दुबई हवाई अड्डे पर वाहन चालक के तौर पर भी काम कर चुका है। उसने ‘यूट्यूब और ‘व्हाट्सऐप’ जैसे सोशल मीडिया मंचों पर उपलब्ध जानकारी से चोरी के तरीके सीखे थे।

अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति ऑटो-रिक्शा चुराकर उसका ईंधन खत्म होने तक उसे चलाता था और ईंधन खत्म होने पर रिक्शे को वहीं छोड़ देता था। रिक्शा चलाकर इकट्ठा किए गए किराए से वह अपने लिए शराब खरीदता था।

अधिकारी के अनुसार, कुछ समय पहले आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर चले गई थी, जिसके कारण वह तनाव में रहने लगा और शराब पीने का आदी हो गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के चार ऑटो-रिक्शा, एक मोटरसाइकिल और 3.30 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

शहर के नौपाड़ा इलाके में एक ऑटो-रिक्शे के अचानक गुम होने की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटनास्थल समेत अन्य मार्गों के आसपास के 70 से 80 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले।

अधिकारी ने बताया कि इससे मुंब्रा इलाके के निवासी आरोपी की पहचान हो गई।
पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि आरोपी एक और ऑटो रिक्शा चोरी करने के इरादे से फिर से नौपाड़ा इलाके में आने की योजना बना रहा है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने योजना बनाकर आरोपी को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नौपाड़ा, वागले एस्टेट और राबोडी सहित शहर के विभिन्न इलाकों से ऑटो रिक्शा चुराता रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments