
दिल्ली के कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल ने कहा कि मैंने और छह अन्य विधायकों ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। हमारा इस्तीफा चेयरमैन राम निवास गोयल को भी भेज दिया गया है। लाल के अलावा आप छोड़ने वाले विधायकों में भावना गौड़, नरेश यादव, रोहित मरहुलिया, पवन शर्मा, बीएस जून, राजेश ऋषि शामिल हैं। इस्तीफा देने वाले विधायक लाल ने दावा किया कि पार्टी के लिए वर्षों तक काम करने के बावजूद हमें निराश किया गया। आगामी निर्णय की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
पालम से दो बार विधायक रह चुकी गौरी ने केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा, “मुझे अब आप और आपकी पार्टी पर भरोसा नहीं रहा।” इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि आप द्वारा एक सर्वेक्षण कराया गया था, जिसमें पता चला है कि इस्तीफा देने वाले ये विधायक जनता के बीच नहीं गए और अपने निर्वाचन क्षेत्रों से दूर रहे, जिसके कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया। यह राजनीति है, उन्हें टिकट नहीं मिला तो अब वे दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने वाला है, आप ने 16 विधायकों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल झूठ फैलाते हैं, जब केजरीवाल सत्ता में आए थे तो उनके पास छोटी कार हुआ करती थी, लेकिन अब उन्होंने बड़ा शीश महल बनवा लिया है। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने आप नेताओं को दिल्ली को लूटने की खुली छूट दे दी है।