Monday, April 21, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयदिल्ली में कांग्रेस और RJD की बड़ी बैठक, तेजस्वी बोले- हाईजैक हो...

दिल्ली में कांग्रेस और RJD की बड़ी बैठक, तेजस्वी बोले- हाईजैक हो चुके नीतीश, बिहार में एनडीए की नहीं बनेगी सरकार

दिल्ली में बिहार चुनाव से पहले राजद और कांग्रेस के बीच बड़ी बैठक हुई। राजद नेता तेजस्वी यादव और मनोज झा ने लोकसभा नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने बैठक की और सकारात्मक चर्चा हुई। हम 17 अप्रैल को पटना में फिर मिलेंगे। हम पूरी तरह तैयार हैं और हम बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं। राज्य में एनडीए सरकार के 20 साल बाद भी बिहार सबसे गरीब राज्य है। 
 

इसे भी पढ़ें: क्या Samrat Choudhary होंगे NDA के बिहार सीएम उम्मीदवार? हरियाणा के सीएम के दावे से नीतीश कुमार की ‘सम्मानजनक विदाई’ की चर्चा तेज, अब आयी सम्राट की सफाई

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम चर्चा करेंगे और सर्वसम्मति से सीएम का चेहरा तय करेंगे। ‘नीतीश जी तो हाईजैक हो चुके हैं’। एनडीए इस बार बिहार में सरकार नहीं बना रहा है। 20 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के बक्सर में मतदाताओं को लुभाने के लिए एक जनसभा करेंगे। उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मंच पर राजद के नेता भी होंगे, ताकि भारतीय जनता पार्टी की एकता और ताकत का प्रदर्शन किया जा सके। इस बार, कांग्रेस ने युवा नेता कन्हैया कुमार को जिम्मेदारी दी है, जो अपनी ‘नौकरी दो’ रैली के ज़रिए पलायन और बेरोज़गारी के मुद्दे को उठाते रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections| शुरू हुई बिहार चुनाव की तैयारी, सीट बंटवारे को लेकर Delhi में होगी कांग्रेस और RJD की बैठक

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी रैली में हिस्सा लिया था। इससे पहले 30 मार्च को बिहार में पार्टी के लिए चुनावी बिगुल बजाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर 1990-2005 के बीच “जंगल राज” और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। 30 मार्च को अपनी बैठक के बाद से शाह चुनाव की तैयारी के लिए महीने में दो दिन बिहार में बिताने जा रहे हैं। राज्य में चुनाव अक्टूबर-नवंबर के बीच होने की उम्मीद है, हालांकि अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments