बांग्लादेश के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव निर्धारित समय पर दिसंबर में होंगे और उन्होंने सभी दलों से इसकी तैयारी करने का आग्रह किया।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, महफूज ने कहा, ‘‘मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने कहा है कि चुनाव समय पर होंगे। चुनाव इस साल दिसंबर में संभावित हैं। एक समयसीमा पहले ही तय कर दी गई है और चुनाव उसी समय सीमा के भीतर होंगे। सभी को चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।’’
‘डेली स्टार’ अखबार की खबर के अनुसार, महफूज ने कहा कि राजनीतिक दल अगर जिम्मेदारी से काम करें, तोड़फोड़ रोकें और राज्य के अंग उचित सहयोग करें, तो चुनाव सही समय पर होंगे।
यूनुस ने हाल ही में कहा था कि यदि राजनीतिक दल कम सुधारों पर सहमत होते हैं, तो सरकार दिसंबर में चुनाव कराएगी। उन्होंने कहा था कि यदि राजनीतिक दल ‘‘ वृहद सुधार’’ चाहते हैं, तो चुनाव कुछ महीनों के लिए स्थगित किए जा सकते हैं।