रूस और यूक्रेन की लड़ाई खत्म होती दिख रही थी, लेकिन उम्मीद से उलट जंग और बढ़ गई है। दोनों देश नई-नई तकनीक वाले हथियारों के जरिये एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। 12 अप्रैल की सुबह कीव के स्वियातोशिन्स्की जिले में रूसी ड्रोन हमले में कम से कम 3 लोग घायल हो गए। यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा (एसईएस) ने कहा कि , कीव के स्वियातोशिन्स्की जिले में एक एक मंजिला गोदाम की इमारत और एक औद्योगिक उद्यम का हिस्सा रहे दो गोदामों में आग लग गई। एजेंसी ने कहा कि हमलों के कारण लगी आग को बुझा दिया गया है। एसईएस द्वारा जारी फुटेज और छवियों में बचाव दल आग बुझाने के लिए काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Russia को भारत से भिड़वाना चाहता है बांग्लादेश? हिंदुस्तान ने रोका रास्ता तो पुतिन के पास क्यों गए आर्मी चीफ
रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अब भी उम्मीद लगाई जा रही है। ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने 11 अप्रैल, 2025 को रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक की। इस बीच ट्रंप ने फिर दावा किया कि वे उस दौरान राष्ट्रपति होते, तो रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध होता ही नहीं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रूस को आगे बढ़ना होगा, क्योंकि बहुत से लोग मर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: जब दिन हो ऐतिहासिक तो खास दोस्त का होना भी जरूरी है, Victory Day Parade के लिए रूस ने पीएम मोदी को भेजा निमंत्रण
यूरोपीय देशों ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में यूक्रेन की मदद के लिए अरबों डॉलर की अतिरिक्त धनराशि भेजने का संकल्प लिया है। वहीं, अमेरिकी दूत ने तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने की रूस की इच्छा पर लगते सवालिया निशानों के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। यूक्रेन ने अमेरिका के युद्धविराम प्रस्ताव का समर्थन किया है लेकिन रूस ने दूरगामी शर्तें लगाकर इसे प्रभावी रूप से रोक दिया है। यूरोपीय सरकारों ने पुतिन पर अपने कदम पीछे खींचने का आरोप लगाया है। अ