Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUncategorized15 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड! 152 गेंदों पर...

15 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड! 152 गेंदों पर 24 छक्कों की मदद से 419 रन बनाए

Image (88)

आयुष शिंदे: युवा सलामी बल्लेबाज आयुष शिंदे ने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में 419 रनों की पारी खेली. उन्होंने 152 गेंदों पर 43 चौके और 24 छक्के लगाए. जनरल एजुकेशन एकेडमी की ओर से खेलते हुए पार्ल तिलक विद्या मंदिर के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली. आयुष ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी सदियों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. क्रॉस फील्ड पर खेले गए मैच में आयुष ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। वह अंडर-16 टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। साल 2009 में सरफराज खान ने 12 साल की उम्र में 439 रन बनाए थे. आयुष की मैराथन पारी के दम पर उनकी टीम 464 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही.
आयुष शिंदे ने सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली को एक साथ पछाड़ा। सचिन ने सारदा विद्या मंदिर के लिए 326 रनों की पारी खेली जबकि विनोद कांबली ने 349 रन बनाए. दोनों ने 664 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को बड़ी जीत दिलाई। आयुष ने एक ही झटके में दोनों रिकॉर्ड तोड़ दिए. आयुष की पारी के दम पर उनकी टीम ने 5 विकेट पर 648 रन बनाए.

 

हैरिस शील्ड में खेलते हुए इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया तक का सफर तय किया है

टीम इंडिया के ओपनर पृथ्वी शॉ ने 2013 में इस टूर्नामेंट में शानदार पारी खेली थी. शॉ 546 रन बनाकर सुर्खियों में रहे. जब उन्होंने यह पारी खेली तब वह 14 साल के थे. शेफ़ील्ड शील्ड मुंबई का एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट से सचिन, कांबली, सरफराज और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया तक का सफर तय करने में सफल रहे हैं. आयुष के पिता सुनील सतारा में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे। सुनील मुंबई में कामोठे की एक दुकान में काम करता है जहां सोने की चेन और आभूषण बनाए जाते हैं।

बेटे का सपना पूरा करने के लिए पिता मुंबई शिफ्ट हो गए

बेटे का सपना पूरा करने के लिए सुनील मुंबई आ गए। छह साल की उम्र में क्रिकेट को बारीकी से सीखने वाले आयुष का एक बड़ा सपना है। यह युवा क्रिकेटर प्रैक्टिस के दौरान अब तक अपने घर के 3 टीवी तोड़ चुका है। वह पिछले सीजन अंडर 16 में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। पिता सुनील कहते हैं कि ‘मेरा बेटा बहुत जिद्दी है और जो भी ठान लेता है उसे पूरा करके ही रहता है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments