Tuesday, April 1, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीय2 दिनों के दौरे पर बिहार पहुंच रहे अमित शाह, चुनाव को...

2 दिनों के दौरे पर बिहार पहुंच रहे अमित शाह, चुनाव को लेकर बनाएंगे रणनीति, नीतीश से भी होगी मुलाकात

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे, जिस दौरान उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित भाजपा नीत एनडीए के नेताओं से मिलने और कुछ सार्वजनिक समारोहों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि वह अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले शाह के दौरे का ब्यौरा शुक्रवार को राज्य इकाई के प्रमुख दिलीप जायसवाल ने साझा किया।
 

इसे भी पढ़ें: Amit Shah जब गृह मंत्री बने थे तब उन्हें विरासत में जो तीन समस्याएं मिली थीं, वो अब खत्म होने के कगार पर हैं

जायसवाल ने कहा, अमित शाह के शाम पौने आठ बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है। वह पार्टी विधायकों से बातचीत के लिए सीधे राज्य भाजपा मुख्यालय जाएंगे। इसके बाद देर रात कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें बिहार से केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के एक समारोह को संबोधित करने के बाद शाह गोपालगंज जिले में एक रैली के लिए रवाना होंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Amit Shah बोले- BJP 30 साल के लिए सत्ता में आई है उसमें से 10 साल पूरे हो चुके हैं, केंद्रीय गृहमंत्री ने जीत का फॉर्मूला भी बता दिया

पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष ने कहा, गोपालगंज से लौटने के बाद वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की महत्वपूर्ण बैठक के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जाएंगे, उसके बाद वापसी की उड़ान भरेंगे। शाह का यह दौरा विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हो रहा है, जिसमें पार्टी नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाले जद (यू) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, इसके अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जैसे छोटे सहयोगियों के साथ भी चुनाव लड़ेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments