Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयकेजरीवाल पर BJP ने लगाया पर 'CMO दिल्ली’ के X मीडिया अकाउंट...

केजरीवाल पर BJP ने लगाया पर ‘CMO दिल्ली’ के X मीडिया अकाउंट को हाईजैक करने का आरोप, LG ये की ये मांग

भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री के आदेश पर कथित तौर पर एक्स पर आधिकारिक ‘सीएमओ दिल्ली’ हैंडल का नाम बदलकर ‘अरविंद केजरीवाल एट वर्क’ करने में एलजी के हस्तक्षेप की मांग की। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मांग की कि वह एक्स पर ‘सीएमओ दिल्ली’ हैंडल का नाम बदलने और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पोस्ट डालने के लिए इसके कथित उपयोग पर सरकार के आईटी विभाग से रिपोर्ट मांगें।
 

इसे भी पढ़ें: Manipur में क्यों लगा राष्ट्रपति शासन? भाजपा ने बताई असली वजह

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की दस साल के सत्ता काल में राशन कार्ड से शीशमहल घोटाले तक और आटो परमिट से शराब घोटाले तक ना जाने कितने ही घोटाले किए, यहां तक की को अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को टर्मिनस कर्मी के रूप में भर कर सरकारी खजाने की लूट की पर आज जो नई डिजिटल लूट सामने आई है वह अभूतपूर्व है, शायद ही देश में किसी निवर्तमान मुख्य मंत्री ने ऐसा कुछ किया हो। सचदेवा ने कहा है की यह कहना अतिश्योक्ति ना होगा की अपने घोटालों की सरकार के हारते ही अरविंद केजरीवाल डिजिटल लुटरे भी बन गये हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Sitharaman ने गैर-भाजपा शासित राज्यों की अनदेखी के विपक्ष के आरोप को बेबुनियाद बताया

वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग की है की वह सरकारी पैसे से बने बढ़े एक्स पोस्ट हैंडल “सीएमओ  दिल्ली” का नाम बदल कर उसे अरविंद केजरीवाल का निजी पोसट बनाने पर दिल्ली सरकार के सोशल मीडिया और आई.टी. विभाग से रिपोर्ट मांगें और इस डिजीटल लूट को रोकें। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की “सीएमओ दिल्ली” एक्स पोस्ट से लाखों लोग मुख्य मंत्री का पोस्ट मान कर जुड़े थे पर अचानक यह डिजिटल लूट करवाके अरविंद केजरीवाल लोगों की निजी जानकारी भी लूट ली है और उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments