बुलंदशहर के सलेमपुर क्षेत्र में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई तथा 15 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सलेमपुर थाना क्षेत्र में जटपुरा गांव के रहने वाले कुछ लोग शुक्रवार को कोई रस्म अदा करने के लिए शिकारपुर के अंबेडकरनगर मोहल्ले में गए थे।
उन्होंने बताया कि वे देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव वापस आ रहे थे लेकिन रास्ते में सलेमपुर थाना क्षेत्र में मुकेरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी शिकारपुर पहुंचाया, जहां शिमला (35) नामक महिला की मौत हो गई।
शिकारपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर ने बताया कि हादसे में घायल हुए 15 अन्य लोगों का स्थानीय अस्पताल और जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और ये सभी लोग खतरे से बाहर हैं।
इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।