पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कुछ साहसिक और भड़काऊ बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि अल्लाह की कृपा से कोई भी देश पर हमला करने की हिम्मत नहीं कर सकता क्योंकि उसके पास परमाणु शक्ति है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न देश है, इसलिए कोई उस पर आसानी से हमला नहीं कर सकता है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) की नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम नवाज़ ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज भारत-पाक सीमा पर तनाव का माहौल है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अल्लाह ने पाकिस्तानी सेना को देश की रक्षा के लिए ताकत दी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक परमाणु शक्ति (संपन्न देश) हैं, इसलिए पाकिस्तान पर कोई आसानी से हमला नहीं कर सकता। हमारी राजनीतिक विचारधारा चाहे कुछ भी हो, हमें बाहरी हमले के खिलाफ सेना के साथ खड़ा होना चाहिए।’’
पाकिस्तान को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने का श्रेय नवाज़ शरीफ़ को दिया
मरियम ने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति संपन्न बनाने का श्रेय अपने पिता नवाज़ शरीफ़ को देते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान की ताकत उसके शहीदों की कुर्बानी से आती है और नवाज़ शरीफ़ ने देश को परमाणु शक्ति बनाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।’’
मरियम और नवाज़ शरीफ़ दोनों ने अभी तक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं की है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।
पाकिस्तान में दहशत का माहौल
भारत द्वारा पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों का पीछा करने की कसम खाने के बाद पाकिस्तान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है। पिछले चार दिनों में, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया है।