Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयBJP ने कांग्रेस को बताया लश्कर-ए-पाकिस्तान, कहा- 'सर तन से जुदा' पार्टी...

BJP ने कांग्रेस को बताया लश्कर-ए-पाकिस्तान, कहा- ‘सर तन से जुदा’ पार्टी की विचारधारा और चरित्र

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने मंगलवार को कांग्रेस की इस विवादित पोस्ट की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद दुखद और चिंताजनक बताया। भाटिया ने पार्टी पर अपने ‘दो चेहरे’ दिखाने और ‘लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस’ में तब्दील होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी स्पष्टता से कहा कि आतंकियों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा और उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वो जीवन भर याद रखेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: JDU का दावा, NDA में कोई भ्रम नहीं, जीतेंगे 200 से ज्यादा सीटें, नीतीश फिर बनेंगे सीएम

भाटिया ने कहा कि भारत की पूरी शक्ति जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व, हमारी वीर सेना की ताकत और 140 करोड़ भारतीयों की शक्ति, दुआएं और प्रार्थना शामिल है, वो आज एक लक्ष्य के साथ कार्य कर रहे हैं। लेकिन एक ऐसा भारतीय राजनीतिक दल भी है, जो हमारे बीच रहता है, लेकिन अगर उसे लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वेरिफाइड X हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की जाती है। इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद एक बहुत बड़ा सिग्नल शत्रु देश पाकिस्तान को दिया जाता है कि चिंता मत करो, भारत के अंदर मीर जाफर, तुम्हारे समर्थक सब उपस्थित हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस तस्वीर में शरीर है, लेकिन सिर नहीं है। ‘सर तन से जुदा’ आज लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, जो भारत के हर नागरिक के लिए सुरक्षा की चट्टान हैं, उस चट्टान को तोड़ने की आज कांग्रेस कोशिश कर रही है। लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस में बिना राहुल गांधी की सहमति के पत्ता तक नहीं हिलता। राहुल गांधी के कहने पर ही ऐसे पोस्ट किए जाते हैं, जो पूरे देश को शर्मसार करते हैं और पीड़ा देते हैं।
गौरव भाटिया ने कहा कि ये लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस का प्रयास है कि इस अहम समय में कैसे भारत को कमजोर किया जाए और कांग्रेस के टॉवर से पाकिस्तान को सिग्नल दिया जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की जुगलबंदी को लगता है कि वो भारत को, सरकार को कमजोर कर सकते हैं और हमारी सेना का मनोबल तोड़ सकते हैं। हमारी सेना का मनोबल हिमालय से भी ऊंचा है। हमारी सरकार और हमारे देश का मनोबल चट्टान की तरह मजबूत है और किसी में भी इस समय इतना दम नहीं ही कि वो देश का मनोबल तोड़ना तो दूर, कम भी कर सके! 
 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान प्रस्थ पार्टी बन गई है कांग्रेस…PM Modi को पोस्टर को लेकर विपक्षी दल पर हमलावर हुई BJP

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारतीय मूल के लोग पाकिस्तान के दूतावास और उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन के दौरान उनका अधिकारी बालकनी से बाहर आकर इशारा करता है कि हम भारतीयों का सिर काट देंगे। यह संकेत कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के एंटीना में कैद हो गया। प्रधानमंत्री के लिए भी ऐसी ही तस्वीर यहां पोस्ट की गई है। तो क्या यह कहना गलत है कि कांग्रेस कह रही है कि हम पाकिस्तान के साथ हैं?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments