रैपर वेदान को एर्नाकुलम में उनके फ्लैट से गांजा बरामद होने के बाद इडुक्की में एक सरकारी कार्यक्रम से हटा दिया गया है। वेदान का रैप शो, जो मंगलवार को वज़थोप, चेरुथोनी में होने वाला था, सरकार ने रद्द कर दिया है। यह प्रदर्शन मूल रूप से राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ समारोह के हिस्से के रूप में योजनाबद्ध था। इसके अलावा बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) इन दिनों सिनेमाघरों में लगी है. इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. सच्ची घटना पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को लेकर हर तरफ बातें हो रही हैं.
………………………………………………………………………………………………….
पहलगाम हमले को लेकर अक्षय कुमार ने आतंकियों को दी चेतावनी
अक्षय कुमार ने कहा, ‘हर एक दिल में कितना गुस्सा रहा होगा.
मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से आज भी हम सभी के दिल में गुस्सा फिर से जागा है.
आप सब लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं.
आज भी हम उन आतंकवादियों के बारे में
एक बात कहना चाहूंगा, जो मैंने इस फिल्म में कही है’
थिएटर में मौजूद उनके सभी फैंस उनकी फिल्म का डायलॉग दोहराते हैं
अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
……………………………………………………………………………………………………..
पहलगाम आतंकी हमले से दुखी सलमान खान ने टाला UK टूर
हमले के बाद से पूरा देश दुखी और पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने टूर का पोस्टर शेयर किया है
इसके साथ लिखा है, कश्मीर में हुई दुखद घटना को देखते हुए हमने
‘द बॉलीवुड बिग वन’शो को पोस्टपोन करने का मुश्किल फैसला किया है
‘द बॉलीवुड बिग वन’ के मैनचेस्टर और लंदन में
4 और 5 मई को होने वाले शो के स्थगित किया गया है
……………………………………………………………………………………………………..
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश सदमे में है
बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी पहलगाम पहुंच गए
जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं
इन फोटोज को पोस्ट करते हुए अतुल कुलकर्णी ने कहा कि
वह आतंकवादियों के मंसूबों को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे
इसके अलावा अतुल कुलकर्णी ने हर किसी को कश्मीर आने की सलाह भी दी है
……………………………………………………………………………………………………..
एक्टर परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया
बीयर की तरह अपना यूरिन पीते थे परेश रावल
इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है
परेश रावल को फिल्म ‘घातक’ की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी
उनके घुटने में काफी चोट आई थी और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था
परेश रावल ने ‘द लल्लनटॉप’ के साथ बातचीत में
इस घटना के बाद यूरिन पीने को लेकर खुलासा किया है
……………………………………………………………………………………………………..
Sofia Ansari ने पहना हद से ज्यादा रिवीलिंग आउटफिट
लेटेस्ट Photos ने इंटरनेट पर मचा दी तबाही
इन तस्वीरों में सोफिया अंसारी पर्पल कलर की ब्रालेट के साथ
ब्लैक कलर की थाई स्लिट स्कर्ट पहनें दिख रही हैं
इस आउटफिट में सोफिया बहुत हॉट लग रही हैं
सोफिया अंसारी अपना टोन्ड और कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं
इस आउटफिट के साथ सोफिया गले में नेकलेस पहनें दिख रही हैं
……………………………………………………………………………………………………..