गाजियाबाद, 6 अप्रैल 2025 : शालीमार गार्डन के 150 फुटा रोड पर हाल ही में एक शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने जमकर नाराजगी जाहिर की। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान का आवंटन किसी दूसरे स्थान के लिए हुआ था लेकिन ठेकेदार द्वारा शराब का ठेका शालीमार गार्डन स्थित प्लॉट न. A-26 में अनाधिकृत रूप से खोला गया है।

स्थानीय पार्षद राहुल शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने शालीमार गार्डन थाना इंचार्ज को इसकी जानकारी दी और दुकान को तुरंत बंद करने की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब के ठेके को फिलहाल के लिए बंद कराया साथ ही संबंधित आबकारी अधिकारी को इसकी सूचना देते हुए इसके जल्द से जल्द निस्तारण की बात कही।

राहुल शर्मा ने कहा कि रिहायशी इलाके में शराब की दुकान खोलना पूरी तरह अनुचित है और इससे बच्चों और महिलाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
विरोध के दौरान भारी संख्या में स्थानीय पुरुष और महिलाएं पुलिस की मौजूदगी में दुकान पर पहुंचे और प्रदर्शन किया।