महाकुंभ मेले में इस बार आईआईटी बाबा काफी फेमस हुए थे। अब आईआईटी बाबा एक बार फिर से चर्चा में आ गए है। आईआईटी बाबा अभय सिंह अब फिर से सुर्खियों में है। इस बार वो पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सुर्खियों में आए है।
जयपुर से अभय सिंह को हिरासत में लिया गया है। महाकुंभ के दौरान चर्चित हुए आईआईटी बाबा को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आत्महत्या की धमकी देने के बाद जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। शिप्रा पथ पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मियों की एक टीम राजस्थान की राजधानी में रिद्धि सिद्धि पार्क के पास क्लासिक होटल पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने अभय सिंह के पास से गांजा भी बरामद किया है। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। यह ताजा घटना उस घटना के कुछ दिन बाद हुई है जब सिंह ने आरोप लगाया था कि 28 फरवरी को नोएडा में एक निजी चैनल के समाचार बहस कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भगवा वस्त्र पहने लोग न्यूजरूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया तथा लाठियों से उनकी पिटाई की। ‘आईआईटी बाबा’ सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने धरना वापस ले लिया।