Tuesday, April 1, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनL2: Empuraan में गुजरात दंगों का जिक्र, विवादों में घिरी फिल्म, एक्टर...

L2: Empuraan में गुजरात दंगों का जिक्र, विवादों में घिरी फिल्म, एक्टर मोहनलाल ने जारी किया बयान

मलयालम स्टार मोहनलाल ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ को लेकर हो रहे विवाद को लेकर एक बयान जारी किया है। अपने बयान में एक्टर ने दर्शकों को ‘संकट’ पहुंचाने के लिए माफी मांगी है। बता दें, फिल्म में गोधरा कांड के बाद गुजरात में हुए दंगों जैसे संवेदनशील विषय को दिखाया गया है।
मोहनलाल ने अपने बयान में कहा, ‘मुझे पता है कि ‘लूसिफेर’ फ्रैंचाइज के दूसरे भाग ‘एम्पुरान’ के निर्माण में पेश किए गए कुछ राजनीतिक और सामाजिक विषयों ने मेरे कई प्रियजनों को बहुत परेशान किया है। एक कलाकार के रूप में, यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक संप्रदाय के प्रति शत्रुतापूर्ण न हो। इसलिए, मैं और एम्पुरान टीम मेरे प्रियजनों को हुई परेशानी के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं, और यह समझते हैं कि इसके लिए हम सभी की जिम्मेदारी है जिन्होंने फिल्म पर काम किया है। हमने मिलकर फिल्म से ऐसे विषयों को हटाने का फैसला किया है।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले चार दशकों से अपना फिल्मी करियर आप लोगों में से एक बनकर जिया है। आपका प्यार और विश्वास ही मेरी एकमात्र ताकत है। मेरा मानना ​​है कि मोहनलाल से बडा कोई नहीं है… प्यार के साथ, मोहनलाल।’
 

इसे भी पढ़ें: सलमान खान से शादी नहीं करना चाहती थी ऐश्वर्या राय?? सालों बाद दोनों के ब्रेकअप की वजह आयी सामने, सगे भाई अरबाज खान ने किया खुलासा

बृहस्पतिवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ‘एल2: एम्पुरन’ 2019 में प्रदर्शित ‘लुसिफर’ की सीक्वेल है। ‘एल2 : एम्पुरन’ के पटकथा लेखक मुरली गोपी ने विवाद को खारिज करते हुए कहा है कि हर किसी को अपनी तरह से फिल्म की व्याख्या करने का अधिकार है। गोपी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, ‘मैं विवाद पर पूरी तरह से चुप रहूंगा। उन्हें लडने दें। हर किसी को अपनी तरह से फिल्म की व्याख्या करने का अधिकार है।’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments