नई दिल्ली, मार्च 09: भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक और माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ के. जी. सुरेश को मीडिया गुरु के विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया। दिल्ली के प्यारेलाल भवन सभागार में आयोजित समारोह में डीडी न्यूज के बहुचर्चित एंकर अशोक श्रीवास्तव को बेस्ट मेल एंकर, ज़ी न्यूज़ की ख्यातनाम एंकर शोभना यादव को बेस्ट फीमेल एंकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन, फिल्म सिटी नोएडा के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह और आइआइएमसी के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर डॉ संजय द्विवेदी को विशेष अतिथि के बतौर मौजूद थे। इस दौरान मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरुण शर्मा सहित सभी विशिष्ट अतिथियों ने शनिवार को मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया दिल्ली के 19वें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में प्रोफेसर डॉ.सचिन बत्रा की किताब व्यावहारिक पत्रकारिता के दूसरे संस्करण का विमोचन किया। खास बात यह है कि इस पुस्तक का प्रकाशन मीडिया फेडरेशन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान देशभर से चुने गए पत्रकारों, जनसंपर्क विशेषज्ञों और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आयोजक व एमएफआई के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने पत्रकारिता जगत की चुनौतियों सहित अकादमिक क्षेत्र के योगदान पर चर्चा करते हुए उम्मीद जताई कि विविध संचार क्षेत्र के सभी पेशेवर समाज के उत्थान में सक्रिय व सकारात्मक भूमिका निभाते हुए राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया फेडरेशन शुरुआत से ही पत्रकार व समाज हित में कार्यरत रहा है और इस मंच से प्राप्त सम्मान पाए लोग दूसरों को प्रेरित कर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी को प्रतिबद्धता से निभाएंगे।
इस मौके पर एमएफआई अध्यक्ष अरुण शर्मा व प्रो. डॉ के जी सुरेश ने मीडिया शिक्षण में सराहनीय योगदान के लिए शारदा विश्वविद्यालय की डॉ सोनाली श्रीवास्तव को बेस्ट मीडिया एजुकेटर कम्युनिटी रेडियो ब्रॉडकास्ट, आइएमएस नोएडा के ललितांक जैन को बेस्ट मीडिया एजुकेटर एडवरटाइजिंग एंड सिनेमा, के आर मंगलम विश्वविद्यालय की अदिति अग्रवाल को बेस्ट मीडिया एजुकेटर टीवी जर्नलिज्म, के आर मंगलम विश्वविद्यालय के डॉ आकिब बट्ट को बेस्ट मीडिया एजुकेटर कम्यूनिकेशन रिसर्च, महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय की डॉ दिव्या गिरधर को बेस्ट मीडिया एजुकेटर मीडिया रिसर्च, ऑरो विश्वविद्यालय के डॉ संदीप कुमार को बेस्ट मीडिया एजुकेटर ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म और आइआइएस विश्वविद्यालय की डॉ रुचि गोस्वामी को बेस्ट मीडिया एजुकेटर पब्लिक रिलेशन पुरस्कार से नवाजा। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के चार दर्जन विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में एमएफआई की सचिव अमिता शर्मा और टीवी जगत के वरिष्ठ पत्रकार व एमएफआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।