Thursday, December 25, 2025
spot_img
Home Blog Page 2722

ग्वालियरः विद्यार्थियों ने उकेरे धरोहरों के एक से बढ़कर एक चित्र

0

Ad1ccbaf3b5900bad789c68907525798

ग्वालियर, 21 नवंबर (हि.स.)। किसी ने ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग तो किसी ने गुप्तकालीन प्रतिमाएँ और तो किसी ने अन्य प्राचीन प्रतिमाओं को कागज पर उकेरकर एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। मौका था विश्व धरोहर सप्ताह के तहत गुरुवार को गूजरी महल में आयोजित हुई “हमारी पुरातात्विक धरोहर” विषय पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता का।

इस प्रतियोगिता में कश्मीर यूथ एक्सेज प्रोग्राम के तहत कश्मीर से आए युवाओं द्वारा बनाए गए चित्र आकर्षण का केन्द्र रहे। इसी तरह सेवार्थ जनकल्याण समिति ग्वालियर के दिव्यांग छात्र श्री सुनील जाटव ने अपने पैर से चित्र उकेरकर सभी को आकर्षित कर दिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 450 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

“हमारी पुरातात्विक धरोहर” विषय पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में उप संचालक पुरातत्व श्री पी सी महोबिया, बेहट कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. कौशलेन्द्र सिंह तथा मधुसूदन शर्मा, अर्चना व नंदनी परिहार सहित अन्य आचार्यों की मौजूदगी रही। प्रतियोगिता में सीएम राइज कन्या उमावि किलागेट, माय स्कूल, विक्टर पब्लिक स्कूल, सेवार्थ जन कल्याण समिति एवं कश्मीर यूथ एक्सेज प्रोग्राम के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

उज्जैनः मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया

0

41517067c1df10f5cbb266cddebe0499

उज्जैन, 21 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद टॉवर चौक पर भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, बालयोगी उमेशनाथ महाराज, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, सतीश मालवीय, नगर निगम सभापति कलावती यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन नगरी की कई विशेषताएँ हैं। उन्होंने कहा कि भारत देश के निर्माण में हमारे सभी महापुरूषों का अमूल्य योगदान है। बाबा साहेब 20वीं सदी के ऐसे महानायक हैं, जिन्होंने समाज में समता के लिए, सहअस्तित्व के लिए, समान भाव लाने के लिए इस देश के अंदर जो विसंगतियाँ थीं, जो बुराइयाँ थीं, कुरीतियॉ थीं, उनके विरुद्ध आवाज उठाई और संघर्ष किया। भारत की स्वतंत्रता के पूर्व कई सामाजिक कुरितियों को दूर कर नए विचारों को जन्म दिया। समाज के कमजोर वर्ग को बाबा साहेब ने सशक्त किया और सशक्त कर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया। उन्होंने संविधान का निर्माण कर सबको समानता का अधिकार दिलाया। महापुरुषों की प्रतिमाओं के साथ भविष्य में किसी तरह की छेड़छाड़ न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा प्रतिमाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दीं। महापौर मुकेश टटवाल ने कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रतिमा का निर्माण 12.50 लाख रुपये की लागत से हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर प्रतिमा की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं प्रतिमा के आसपास के स्थल का सौंदर्यीकरण एवं विद्युत साज सज्जा भी की गई है।

सिंहस्थ के पहले बनकर तैयार होगा मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

0

19280979ca2732d3be4730c982606e50

उज्जैन, 21 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के उज्जैन को मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात दी है। इसका आज भूमि-पूजन किया गया। सिंहस्थ के पहले यह महत्वाकांक्षी प्राजेक्ट तैयार हो जाएगा। इस नवीन व्यवस्था से महाकाल की निगरानी में अब हर मर्ज का इलाज होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उज्जैन की मेडिसिटी दुनियाभर में जानी जाएगी। उज्जैन में हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित होगा। एक ही परिसर में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाईराईज बिल्डिंग बनाई जाएगी तथा एक-एक इंच भूमि का उपयोग किया जाएगा। परिसर में ही चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ आदि के लिए आवासीय व्यवस्था रहेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार शाम को उज्जैन में 592.30 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाली प्रदेश की पहली मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि-पूजन कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। भूमि-पूजन के दौरान वेदपाठी बाहृणों द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिंहस्थ-2028 के पहले प्रारंभ होगा। उज्जैन में प्रायवेट सेक्टर के साथ मिलकर मेडिकल टूरिज्म की स्थापना भी की जाएगी। उज्जैन में प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले सभी मरीजों का उपचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश गठन के बाद वर्ष 2003-04 तक प्रदेश में कुल 05 मेडिकल कॉलेज थे। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें 17 सरकारी हैं और 13 निजी क्षेत्र के हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज सहकार के साथ व्यवस्थाएं बनाएंगे। अगले वर्ष 12 मेडिकल कॉलेज और तैयार हो रहे हैं। जिन चिकित्सालयों की क्षमता अधिक है वहां चिकित्सा शिक्षा की व्यवस्था करने की भी योजना है। प्रदेश में पहले चिकित्सा शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य अलग-अलग विभाग होते थे, जिन्हें अब एक कर दिया गया है। सरकार एक-एक पैसे का सदुपयोग कर आम जनता को सुविधाएं दे रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत निरामय योजना शुरू करने के बाद राज्य सरकार ने भी तीन महीने में ही गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट कर बड़े चिकित्सालयों में उपचार कराने की सुविधा शुरू की है। जिन स्थानों पर एयरपोर्ट या हवाई पट्टी नहीं है वहां हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर मरीजों को उपचार की सुविधा दी जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में 5000 विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जा रही है, जो आने वाले समय में 10 हजार हो जायेगी। साथ ही प्रदेश में आयुर्वेद के 5 मेडिकल कॉलेज शुरू कर रहे हैं। उज्जैन के आयुर्वेदिक धनवंतरी महाविद्यालय को सर्वसुविधायुक्त एम्स की तरह बनाया जायेगा, इसकी प्रक्रिया चल रही है। साथ ही उज्जैन में हौम्योपैथी महाविद्यालय भी शुरू कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को रोजगार मूलक पैरामेडिकल एवं नर्सिंग की शिक्षा देने के निर्देश दिये गये हैं, इससे प्रदेश में रोजगार उपलब्ध होगा। विश्वविद्यालय को पैरामेडिकल एवं नर्सिंग परीक्षाएं भी आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में शव वाहन की व्यवस्था भी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सिकल सेल-एनीमिया के उन्मूलन के पर्याप्त इंतजाम किये हैं। उज्जैन कलेक्टर कार्यालय का नवीन भवन माधव नगर थाने के पास की जमीन पर निर्मित कराने का भी निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम को उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं स्थानीय विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान धनवंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कन्या-पूजन कर किया। मालवी पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में पहुँचे मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन-समूह का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किये।

प्रदेश की पहली मेडिसिटी

उज्जैन में निर्मित होने वाली प्रदेश की पहली मेडिसिटी एवं मेडिकल कॉलेज 14.97 एकड़ में 592.3 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इसमें 6 हाईराइज टॉवर होंगे। टीचिंग हॉस्पिटल का भवन 9 मंजिला होगा, जिसमें बेसमेंट भी शामिल है। मेडिकल कॉलेज का भवन 8 मंजिला होगा इसमें भी बेसमेंट बनाया जाएगा। नर्सेस होस्टल, आरडीएच ब्लॉक व यूजी इंटर्न गर्ल्स होस्टल के भवन 14 मंजिला होंगे। वहीं यूजी इंटर्न बॉइस होस्टल का भवन 11 मंजिला होगा। मेडिसिटी चिकित्सा महाविद्यालय सम्पूर्ण रूप से दक्ष होगा इसमें रिसर्च एंड डवलपमेंट की सभी सुविधाएँ होंगी। इस महाविद्यालय में 550 बेड की क्षमता का अस्पताल होगा तथा इसमें 150 मेडिकल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। महाविद्यालय में 380 क्षमता का नर्सिंग होस्टल, यूजी इन्टर्न गर्ल्स व बोइस होस्टल, सर्विस ब्लॉक, लाईब्रेरी, पार्किंग, जिमनेशियम, फुटओवर ब्रीज की सुविधाओं से सम्पन्न होगा। मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज के भवन में उर्जा दक्षता, फायर सेफ्टी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर पॉवर, इलेक्ट्रिसिटी बेकअप, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाँट आदि आधुनिक तकनीकिओं का उपयोग होगा।

दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा ने मप्र को हराया, बिहार ने राजस्थान को दी मात

0

18f01fbb29eba46d8be12dfb9513d406

लखनऊ, 21 मार्च (हि.स.)। डॉ. शकुंतला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दृष्टि बाधित क्रिकेट प्रतियोगिता में हरियाणा और मध्य प्रदेश के बीच लीग मैच खेला गया जिसमें हरियाणा ने पांच विकेट से मैच जीता। इस मैच में हरियाणा के पंकजा ने शानदा 47 रन बनाए। वहीं दूसरे मैच में बिहार ने राजस्थान को मात दी।

हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मध्य प्रदेश टीम ने सबसे पहले 140 रन बनाए जिसमें सत्यम त्रिपल ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए और कलाम जमरा ने 19 रन बनाए। इसके जवाब में हरियाणा टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन देकर पांच विकेट से यह मैच जीता। पंकज पॉलीन ने 47 रन बनाए और विनीत कुमार ने 34 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हरियाणा टीम के खिलाड़ी पंकज त्यागी रहे, 47 रन बनाए।

वहीं दूसरा मैच बिहार और राजस्थान के मध्य टीएसएस मिश्रा मेडिकल स्टॉक एंड हॉस्पिटल के मैदान में खेला गया। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिहार की टीम ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। हितेश पटेल ने 90 रन और मो0 आदिल ने 30 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 53 रन ही बनाए और बिहार की टीम ने यह मैच 125 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बिहार टीम के खिलाड़ी हितेश पटेल रहे।

वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मध्य एआर जयपुरिया के प्ले ग्राउंड में खेला गया। उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले चुना लगाने का फैसला किया। हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने बिना कोई विकेट खोये 128 रन बनाए यह मैच 10 विकेट से जीता, जिसमें अजित बाबू ने 62 रन और रवि वर्मा ने 51 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच उत्तर प्रदेश के रवि वर्मा रहे।

ग्राउंड, लखनऊ में खेला गया। पंजाब की टीमनेटोसजीतकर ने पहली बार चुना काफैसलाकिया। महाराष्ट्र की टीम ने पहला प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए जिसमें प्रशांत जगताप ने 32 रन और अजय सिदम ने 60 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर ही बनी। महाराष्ट्र की टीम ने इस मैच में 17 रन से जीत हासिल की। पंजाब की ओर से हरिंदर ने 34 रन और जतिंदर कुमार ने 35 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच महाराष्ट्र टीम के खिलाड़ी अजय सिदम रहे जिन्होने 60 रन बनाए।

संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर निकलेगी संविधान दिवस पद-यात्रा

0

C1f82ee737cb14d7cf9b9b09ba1141a4

भोपाल, 21 नवंबर (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की अध्यक्षता में गुरूवार मंत्रालय में 26 नवंबर को संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर ‘संविधान दिवस पदयात्रा’ की तैयारियों संबंधी बैठक हुई। मंलगवार 26 नवंबर को राजधानी भोपाल में संविधान दिवस पद-यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 2000 से अधिक युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है।

युवा और विद्यार्थी होंगे शामिल

मंत्री सारंग ने बताया कि संविधान दिवस पद-यात्रा शौर्य स्मारक से शुरू होकर बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित संविधान निर्माता डॉ. बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा को नमन कर शौर्य स्मारक पर समापन होगी। उन्होंने पद-यात्रा के आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। यात्रा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय में होगी। इसमें नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के युवा शामिल होंगे। पद-यात्रा में खेल एवं युवा कल्याण के खिलाड़ी और आदिम जाति कल्याण विभाग के संबंधित छात्रावासों के विद्यार्थी भी सम्मिलित होंगे।

सुचारू हो व्यवस्थाएं

मंत्री सारंग ने बताया कि संविधान दिवस पद-यात्रा मंगलवार 26 नवंबर को पूर्वाहन में आयोजित होगी। इसमें स्कूली और कॉलेज के बच्चे भी शामिल होंगे। उन्होंने आयोजन स्थल एवं रूट के आसपास आवश्यक साफ-सफाई आदि की व्यवस्था के लिये संबंधित को निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होंने ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिये भी संबंधित को कहा। पद-यात्रा के दौरान पुलिस बैण्ड की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये। साथ ही पद-यात्रा के रूट पर आवश्यक पुलिस तैनाती और आयोजन स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था करने को भी कहा गया।

युवाओं को संविधान के प्रति जागरूकता का संदेश

मंत्री सारंग ने कहा कि पद-यात्रा पूर्ण अनुशासन में और व्यवस्थित निकाली जाये। पद-यात्रा में हजारों लोग आये और बाबा साहेब के संविधान संबंधी स्लोगन और युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक करने वाले संदेश दें। बैठक में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, संचालक रवि कुमार गुप्ता, संयुक्त संचालक बी.एल. यादव, जिला प्रशासन और पुलिस सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफार्म वेव्स स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन प्रस्तुत करेगा: नवनीत सिंह सहगल

0

Df20905c9b51d988cebf63cc15281f24

नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। गोवा में गुरुवार को 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेव्स ओटीटी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सिंह सहगल ने कहा कि एक राष्ट्रीय प्रसारक के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाए । प्रसार भारती के एक ओटीटी प्लेटफॉर्म की आवश्यकता महसूस की गई जिसके कारण वेव्स की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि समाचार, खेल के अलावा समसामयिक मामलों के कार्यक्रम भी नागरिकों को उपलब्ध कराए जाने चाहिए। सहगल ने यह भी कहा कि यह प्लेटफॉर्म भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसके इतिहास को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने बताया कि कुछ प्रमुख कंटेंट को छोड़कर, वेव्स ओटीटी को डाउनलोड करने और इसमें कंटेंट देखने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि सार्वजनिक प्रसारक को सभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहने की आवश्यकता है क्योंकि हमें अपने देश के दर्शकों के लिए सूचना और सामग्री उपलब्ध करानी है। उन्होंने कहा कि यह माध्यम उन सभी भारतीयों के लिए बहुत उपयोगी होगा जो अपनी जड़ों से दूर चले गए हैं लेकिन अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहते हैं। प्रसार भारती के सीईओ ने आगे बताया कि अभी तक वेव्स ओटीटी के माध्यम से 10,000 से अधिक फिल्में और 40,000 से 50,000 घंटे की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

‘फौजी 2.0’ वेव्स ओटीटी पर उपलब्ध होगा

‘फौजी 2.0’, 1980 के दशक के प्रतिष्ठित शाहरुख खान के कार्यक्रम फौजी का आधुनिक रूपांतरण है। निर्माता संदीप सिंह, मुख्य कलाकार गौहर खान, विक्की जैन तथा अन्य कलाकारों और क्रू ने भी संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया। इस नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री गौहर खान ने कहा कि फौजी 2 उन लोगों के जीवन को दर्शाता है जो भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और उसकी रक्षा करते हैं। दूरदर्शन के बारे में बात करते हुए अभिनेता विक्की जैन ने कहा कि दूरदर्शन के सभी कार्यक्रम अपने लिए ब्रांड हैं। उन्होंने कहा कि हममें से कई लोगों ने महामारी के दौरान परिवार के साथ रामायण और महाभारत देखी है। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन उन दर्शकों तक भी पहुंचता है जिनके पास केबल टीवी की पहुंच नहीं है। मैरी कॉम, अलीगढ़ और सरबजीत जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाने वाले संदीप सिंह ने कहा दूरदर्शन के मंच पर किसी के कार्यक्रम का आना सम्मान की बात है।

‘काकभुशुण्डि रामायण’ वेव्स ओटीटी पर भी उपलब्ध होगा

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और निर्माता रामानंद सागर के पोते शिव सागर भी संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने बताया कि यह महाकाव्य श्रृंखला युवा दर्शकों को कैसे आकर्षित करेगी। उन्होंने बताया कि कैसे ‘काकभुशंडी रामायण’ बनाने के लिए दुनियाभर से रामायण के 350 से अधिक संस्करणों पर शोध किया गया। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी कहानियों को लिया गया है और उन्हें नए तरीके से पेश किया गया है। ओ टी टी प्लेटफॉर्म भारत के समृद्ध इतिहास को एक उपयुक्त मंच मिलेगा।

उल्लेखनीय कल गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(आईएफएफआई) के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती के वेव्स ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इस प्लेटफॉर्म के शुरू होने के साथ ही भारत के प्रतिष्ठित सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने डिजिटल स्ट्रीमिंग सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्लेटफॉर्म स्पेस में कदम रखा है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य क्लासिक कंटेंट और समकालीन प्रोग्रामिंग का समृद्ध मिश्रण पेश करके आधुनिक डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को फिर से ताजा करना है।

वेव्स एक बड़े एग्रीगेटर ओटीटी के रूप में प्रवेश कर रहा है जिसमें समावेशी भारत की कहानियां हैं जो भारतीय संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ जोड़ती हैं। यह प्लेटफार्म 12 से ज्यादा भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु, तमिल, गुजराती, पंजाबी, असमिया में है। यह सूचना और मनोरंजन की 10 से ज्यादा शैलियों को प्रस्तुत करेगा। इस प्लेटफार्म पर वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, वीडियो और गेमिंग सामग्री के लिए कई ऐप इन ऐप इंटीग्रेशन और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स की सहायता से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी भी की जा सकेगी।

खुद को रिटायर्ड डीजी बताकर अधिकारियों पर रौब जमाने वाला साथी समेत गिरफ्तार

0

C9c6bea0d7bb36a655f8420a79a2a7db

गाजियाबाद, 21 नवंबर (हि.स.)।थाना साहिबाबाद पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को रिटायर्ड डीजी बताकर न केवल पुलिस अधिकारियों पर रौब ग़ालिब करता था, बल्कि वह जहां भी जाता था वहां प्रोटोकॉल लेता और अपने काम निकलवा कर रुपये वसूलता था। वह खुद को मणिपुर कैडर का आईपीएस बताया था। साथ ही विदेश मंत्री का सहपाठी भी बताता था।

जाँच पड़ताल में पुलिस को दिल्ली एनसीआर समेत दुबई तक के उसके कारनामों की जानकारी मिली है। उसके साथ उसका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया है।

एडीसीपी पी दिनेश ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार फर्जी डीजी का नाम अनिल कटियाल है। जो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहता है जबकि उसका साथी विनोद कपूर हैै जो हरियाणाके गुरुग्राम का निवासी है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। अनिल कटियाल ने खुद को 1979 बैच का मणिपुर काडर का आईपीएस बताया था और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ट्रांस हिंडन से विनोद कपूर की सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि अनिल कटियाल का साथी विनोद कपूर दिल्ली कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक है और इसने दिल्ली, पालम, सरसावा एयरपोर्ट और ग्वालियर एयरबेस जैसे महत्वपूर्ण जगह पर हैंगर रनवे कंपाउंड वॉल का निर्माण किया है। विनोद कपूर के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में धोखाधड़ी का एक मुकदमा कायम है। जिसकी सिफारिश के लिए अनिल कटियाल गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ट्रांस हिंडन से मिला था। इतना ही नहीं अनिल कटियाल की शिकायत पर दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड कर दिए गए थे।

उन्होंने बताया कि अनिल कटियाल मूल रूप से डब्लूए -153 जीके फर्स्ट ,न्यू दिल्ली का निवासी है, इसके पिता चेतराम कटियाल एक आईआरएस अधिकारी रहे है, तथा अनिल कटियाल की प्राथमिक पढ़ाई सेंट कोलम्बस स्कूल तथा कालेज की पढ़ाई सेंट स्टीफन्स कालेज में वर्ष 1973 से 1978 तक हुई है। इसके उपरान्त अनिल कटियाल ने वर्ष 1979 में यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें वह असफल रहा जिसके उपरान्त वह वर्ष 1979 में पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए येल यूनिवर्सिटी, यूएसए (YALE UNIVERSITY, USA) गया तथा वर्ष 1980 में पीएचडी की पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत वापस आ गया, उसके उपरान्त अनिल कटियाल वर्ष 1980 से 2000 तक हिन्दुस्तान लीवर (तत्कालीन नाम) कम्पनी में प्रबन्धक के पद पर कार्यरत रहा तथा वर्ष 2000 से 2005 तक यामाहा कम्पनी में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर नियुक्त रहा तथा वर्ष 2005 से 2015 तक वोडाफोन कम्पनी में वाइस प्रैसिडेन्ट, कॉरपोरेट अफेयर्स के पद पर कार्य करते हुये सेवानिवृत्त हुआ। इसके बाद अभियुक्त अनिल कटियाल ने लोगों को अपना परिचय 1979 बैच का आईपीएस देकर ठगना शुरू किया ।

उन्होंने बताया कि 20नवम्बर को थाना साहिबाबाद पर उनि नीरज राठौर पीआरओ पुलिस उपायुक्त,कार्यालय जोन ट्रांस हिण्डन कमिश्नरेट गाजियाबाद में आर्थिक लाभ कमाने एवं मुकदमे में अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी सही पहचान छुपाते हुए अपने आप को 1979 बैच का रिटायर्ड आईपीएस बताकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा पुलिस के विरुद्ध मुकदमा लिखवाकर आजीवन कारावास की सजा दिलाने की धमकी थी। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और उसकी कुंडली खंगाली तो मामला फर्जी निकला।

ज्वेलरी दुकान से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी की चोरी, आरोप‍ित गिरफ्तार

0

069b4fde1b8662e653cbc79fb81435cf

धमतरी, 21 नवंबर (हि.स.)। ज्वेलरी दुकान के शटर में लगे ताला को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी की चोरी करने वाले रायगढ़ के चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से जेवरात व नकदी जब्त कर कार्रवाई की गई है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आठ नवंबर की रात आठ बजे प्रार्थी प्रवीण वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा नयापारा वार्ड धमतरी निवासी अपने रिसाईपारा धमतरी स्थित ज्वेलरी दुकान का ताला बंद कर घर चला गया था। रात करीबन साढ़े तीन बजे प्रार्थी को फोन के माध्यम से दुकान का शटर आधा खुला होने की सूचना मिलने पर घर से प्रार्थी दुकान आकर देखा तो शटर आधा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो ज्वेलरी सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। दुकान में रखे चांदी कीजेवरात, बैटेक्स के सामान एवं नगदी रकम 17000 रुपये कुल जुमला 95000 रुपये नही था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोर को ढूंढने में जुट गई थी।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपित की पतासाजी की जा रही थी, तभी 20 नवंबर को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैंड धमतरी के पास संदेही आरोपित अमन उर्फ आर्मी चौहान 23 वर्ष निवासी पंचधार थाना सरिया, जिला रायगढ़ को पकड़कर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया, तो आरोपित ने बताया कि आठ नवंबर की रात राधेकृष्ण ज्वेलरी दुकान रिसाईपारा धमतरी के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण एवं नगदी रकम 17000 रुपये को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित के कब्जे से चांदी के जेवरात, बैटेक्स आभूषण कुल कीमत तीन लाख 73640 रुपये को बरामद किया। आरोपित आर्मी चौहान को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

प्रसार भारती ने अपने ओटीटी ऐप की शुरुआत की

0

 भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने बुधवार को अपने ओटीटी ऐप वेव्स की शुरूआत की, जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता दूरदर्शन और आकाशवाणी के विशाल अभिलेखागार का लाभ उठा सकेंगे।

वर्तमान में ऐप लगभग 40 लाइव चैनल उपलब्ध करा रहा है।
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने गोवा के पणजी में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अवसर पर कहा, हम स्वच्छ और पारिवारिक मनोरंजन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।

सहगल ने कहा कि ओटीटी ऐप कई अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे समाचार, ओएनडीसी नेटवर्क से जुड़कर खरीदारी की सुविधा, गेम, फिल्म आदि।
उन्होंने कहा, हमारे (प्रसार भारती के) सभी अभिलेखागार भी उपलब्ध हैं।

हिंसा प्रभावित मणिपुर में केंद्रीय बल की आठ और कंपनियां पहुंचीं

0

मणिपुर में हिंसा बढ़ने के बीच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की आठ कंपनियां राज्य की राजधानी इंफाल पहुंच गई हैं जिन्हेंसंवेदनशील एंव सीमांत क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ये बल बुधवार को इंफाल पहुंचे।

एक दिन पहले ही सीएपीएफ की 11 कंपनियों का एक और जत्था राज्य में पहुंचा था।
अधिकारी ने कहा, सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चार-चार कंपनियां राज्य के संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी।
सीआरपीएफ की कंपनियों में से एक महिला बटालियन की है।

केंद्र ने हाल ही में घोषणा की है कि मणिपुर में सीएपीएफ की 50 नई कंपनियां तैनात की जाएंगी।
राज्य में हिंसा बढ़ गई है और पिछले सप्ताह पहाड़ी जिले जिरीबाम में कांग्रेस और भाजपा के कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई।

सुरक्षा बलों ने शनिवार शाम मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर धावा बोलने की आंदोलनकारियों की कोशिश को विफल कर दिया।
हिंसा तब और बढ़ गई जब 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी के बाद जिरीबाम जिले में एक राहत शिविर से मेइती समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए।

इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए।
पिछले कुछ दिनों में इन छह लापता लोगों के शव बरामद किए गए। पिछले साल मई से इम्फाल घाटी स्थित मेइती और आसपास की पहाड़ियों पर बसे कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 220 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।