ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। गॉल में खेले जा रहे मुकाबले में स्टार्क ने दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर अपने इंटरनेशनल करियर का 700वां विकेट चटकाया। खास बात यह रही कि यह उपलब्धि उन्होंने अपने 35वें जन्मदिन के दिन हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष गेंदबाजों में हुए शामिल
मिचेल स्टार्क अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली हैं। स्टार्क ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 377, वनडे में 244 और टी20 इंटरनेशनल में 79 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर बनाया दबदबा
गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 654/6 के स्कोर पर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा (232), स्टीव स्मिथ (141) और जॉस इंग्लिस (102) ने शतकीय पारियां खेलीं।
इसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 30 रन के भीतर ही तीन विकेट गंवा दिए।
- ओशादा फर्नांडो (7), दिमुथ करुणारत्ने (7) और एंजेलो मैथ्यूज (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
- इसके बाद दिनेश चांदीमल (नाबाद 9) और कामिंडु मेंडिस (नाबाद 13) ने पारी संभालने की कोशिश की।
दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 15 ओवर में 44/3 का स्कोर बना लिया और वह अब भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 610 रन पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का जलवा
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, मैथ्यू कुनमन और नेथन लायन ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इस टेस्ट मैच में श्रीलंका पर पूरी तरह हावी नजर आ रही है।
क्या श्रीलंका वापसी कर पाएगा या ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट को जल्दी खत्म कर जीत दर्ज करेगा? इसका जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा।