बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को 32 साल की हो जाएंगी। अपने इस खास दिन से पहले एक्ट्रेस ने आज मुंबई में पैपराजी के साथ अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान आलिया के साथ एक्टर रणबीर कपूर भी मौजूद थे।
प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान आलिया ने खूबसूरत केक काटकर जश्न मनाया और रणबीर ने आलिया की नाक पर केक लगाकर और फिर उन्हें किस करके अपनी चंचलता दिखाई। एक्ट्रेस अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में पेस्टल कलर का कुर्ता पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह सिंपल और बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

इसके बाद आलिया और रणबीर ने अपनी आने वाली फिल्मों अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू- देव’ और संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ के बारे में बड़ी अपडेट साझा की।

इसे भी पढ़ें: Athiya Shetty ने शेयर की KL Rahul के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीर, जल्द करेंगी बच्चे का स्वागत
ब्रह्मास्त्र 2 के बारे में
रणबीर ने ब्रह्मास्त्र की दूसरी किस्त पर खुलासा करते हुए कहा, ‘ब्रह्मास्त्र 2 कुछ ऐसा है जिसे अयान बहुत लंबे समय से एक सपने के रूप में संजो रहा है। ब्रह्मास्त्र, ब्रह्मास्त्र की पूरी कहानी। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि वह वर्तमान में वॉर 2 पर काम कर रहे हैं और एक बार फिल्म रिलीज होने के बाद वह ब्रह्मास्त्र 2 का प्री-प्रोडक्शन शुरू करने जा रहे हैं। यह निश्चित रूप से हो रहा है। हमने वास्तव में इसके बारे में बहुत कुछ घोषणा नहीं की है। लेकिन ब्रह्मास्त्र 2 के बारे में कुछ दिलचस्प घोषणाएं होने वाली हैं।’
इसे भी पढ़ें: लंबे समय बाद टीवी पर नजर आईं Disha Vakani, पर्सनल लाइफ को लेकर की बात, फैंस हुए खुश
लव एंड वॉर पर नया अपडेट
लव एंड वॉर रणबीर और आलिया की संजय लीला भंसाली के साथ दूसरी फिल्म है। रणबीर ने कहा, ‘लव एंड वॉर ऐसी फिल्म है जो मुझे लगता है कि हर एक्टर का सपना होता है, आलिया और विक्की जैसे शानदार एक्टर्स के साथ काम करना और मास्टर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम करना। मैंने उनके साथ 17 साल पहले काम किया था। उनके साथ दोबारा काम करने पर, मैं यह बात बहुत स्पष्टता के साथ कह सकता हूं कि मैंने कभी किसी ऐसे इंसान को नहीं देखा जो इतनी मेहनत करता हो, जो किरदारों, भावनाओं, संगीत, भारतीय संस्कृति, भारतीय मूल्य प्रणाली को संजय लीला भंसाली जितना समझता हो। सिर्फ़ उनके सेट पर होना ही थका देने वाला, लंबा और थोड़ा मुश्किल काम है, लेकिन आखिरकार एक कलाकार के तौर पर यह बहुत संतोषजनक होता है क्योंकि मुझे लगता है कि वह वाकई कला को संवारते हैं। और एक कलाकार के तौर पर यह वाकई कमाल का रहा है।’