प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर दौरे के दौरान ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला रखी, जो माधव नेत्रालय आई इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का विस्तार है। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे।
पीएम ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला रखी। इसे माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र का विस्तार करके बनाया गया है। ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ में 250 बिस्तर वाला अस्पताल, 14 बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और 14 ‘मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर’ होंगे, जिनका उद्देश्य लोगों को सस्ती और विश्वस्तरीय नेत्र उपचार सेवाएं प्रदान करना है।
आरएसएस संस्थापकों को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी
इससे पहले पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक (प्रमुख) एम एस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इसी के साथ उन्होंने हेडगेवार स्मृति मंदिर में एक नोट लिखा। पीएम ने हिंदी में लिखे अपने नोट में लिखा, ‘मैं पूज्य डॉ. हेडगेवार जी और आदरणीय गुरुजी को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी यादों को संजोए इस स्मारक मंदिर में आकर मैं अभिभूत महसूस कर रहा हूं।’
पीएम ने आगे लिखा, ‘भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित यह पवित्र स्थान हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस स्थान से जुड़े सभी महानुभावों का समर्पण और कड़ी मेहनत राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। हमारे प्रयासों से भारत माता की महिमा चमकती रहे।’
पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि का भी दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर में दीक्षाभूमि का दौरा किया और डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। दीक्षाभूमि पर डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। नागपुर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापकों को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी दीक्षाभूमि पहुंचे। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।