Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयPoK के टेरर लॉन्च पैड पर भारत की नजर, पाकिस्तान ने झटपट...

PoK के टेरर लॉन्च पैड पर भारत की नजर, पाकिस्तान ने झटपट से आतंकवादियों को बंकरों में किया शिफ्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी लॉन्च पैड खाली करना शुरू कर दिया है और आतंकवादियों को सेना के आश्रयों और बंकरों में भेज दिया है। यह कदम भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कई सक्रिय लॉन्च पैड की पहचान करने के तुरंत बाद उठाया गया, जिससे आतंकवादियों के ठिकानों में फेरबदल हुआ। खुफिया इनपुट से संकेत मिलता है कि कब्जे वाले कश्मीर में केल, सरदी, दुधनियाल, अथमुकाम, जुरा, लीपा, पच्चीबन, फॉरवर्ड कहुता, कोटली, खुइरट्टा, मंधार, निकेल, चमनकोट और जानकोट सहित प्रमुख स्थानों से आतंकवादियों को स्थानांतरित किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: अगर हिम्मत है तो भारत आकर दिखाएं, बिलावल भुट्टो की खून बहाने वाली धमकी पर सीआर पाटिल ने किया चैलेंज

ये लॉन्च पैड पारंपरिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों के रूप में काम करते हैं, जहां आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर जम्मू और कश्मीर में भेजे जाने से पहले तैनात किया जाता है। अचानक से की गई इस तैनाती से पता चलता है कि पाकिस्तान अपने आतंकी ढांचे को भारतीय निगरानी और पूर्व-आक्रमण से बचाने के लिए बेताब है, क्योंकि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। सूत्रों के अनुसार, पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 42 आतंकी लॉन्च पैड और प्रशिक्षण केंद्रों पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी बताया कि अनुमान है कि 150 से 200 प्रशिक्षित आतंकवादी वर्तमान में विभिन्न शिविरों में मौजूद हैं, जो घुसपैठ के प्रयासों के लिए तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में जीप के खाई में गिर जाने से चार महिलाओं की मौत, छह घायल

इंटेलिजेंस सूत्रों का कहना है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की आर्मी की कई पोजिशन आबादी के बीच है। उनके कई मोर्टार पोजिशन भी ऐसी जगह पर है, जहां पर आबादी है। तनाव बढ़ने के बाद वहां के लोग जो घर खाली कर वहां से पीछे जाने की कोशिश कर रहे थे उन्हें भी पाकिस्तान की आर्मी ने रोका है। दरअसल, पाकिस्तान अपनी सिविल आबादी को शील्ड की तरह इस्तेमाल करता रहा है और अभी भी वही कोशिश कर रहा है। LoC पर पाकिस्तान की तरफ से स्मॉल आर्म फायर किए जा रहे है और भारतीय सेना भी वैसे ही जवाब दे रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments