Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनShreya Ghoshal Birthday: सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल मना रही 41वां जन्मदिन,...

Shreya Ghoshal Birthday: सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल मना रही 41वां जन्मदिन, 6 साल में दिया था पहला परफॉर्मेंस

बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाली श्रेया घोषाल आज यानी की 12 मार्च को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी आवाज से सिंगर ने लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी श्रेया घोषाल की आवाज का जादू चलता है। बता दें कि अब तक श्रेया ने 1000 से ज्यादा गाने गाए हैं। इतना ही नहीं अमेरिका में ‘श्रेया घोषाल दिवस’ मनाया जाता है। तो आइए जानते हैं इनके जन्मदिन के मौके पर सिंगर श्रेया घोषाल के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद में 12 मार्च 1984 को श्रेया घोषाल का जन्म हुआ था। इन्होंने अपनी मां से ही सिंगिंग की शिक्षा प्राप्त की थी। जब श्रेया महज 6 साल की थीं, तब उन्होंने पहली बार स्टेज परफॉरमेंस दी थी। वह बचपन से ही सिंगर बनना चाहती थीं। महज 4 साल की उम्र से उन्होंने अपनी मां से संगीत की शिक्षा लेना शुरूकर दिया था।
‘सा रे गा मा पा’ से मिली थी पहचान
बता दें कि श्रेया घोषाल ने बचपन से ही छोटे-मोटे कार्यक्रमों में अपनी आवाज बिखेरती आई हैं। लेकिन उनको सबसे बड़ा मौका सिंगिंग रियेलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से मिली थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी शो से श्रेया घोषाल के लिए बॉलीवुड के द्वार खुले थे। श्रेया की आवाज का जादू ऐसा नशा पैदा करता है, जो सुनने वालों के दिलों में अपनी खास जगह बना लेती हैं।
इस फिल्म से मिला ब्रेक
जब श्रेया घोषाल महज 16 साल की थीं, तो उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। दरअसल, ‘देवदास’ फिल्म से अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत की थी। ‘सा रे गा मा पा’ शो में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की मां श्रेया घोषाल की आवाज सुनकर बहुत खुश हो गईं। जिसके बाद भंसाली की मां ने श्रेया को एक मौका देने के लिए कहा। अपनी मां के कहने पर संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘देवदास’ में श्रेया घोषाल को गाने का मौका दिया। इस फिल्म में श्रेया घोषाल ने 5 गाने गाए थे और सभी गाने सुपरहिट साबित हुए।
‘श्रेया घोषाल दिवस’
आपको बता दें कि अमेरिका के एक राज्य में श्रेया घोषाल के नाम का दिवस मनाया जाता है। हर साल 25 जून को अमेरिका के ओहायो में श्रेया घोषाल के सम्मान में ‘श्रेया घोषाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। साल 2016 में श्रेया घोषाल जब अमेरिका के दौरे पर गई थीं, तो उस दौरान ओहायो के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने ये ऐलान कर दिया था कि अब इस दिन श्रेया घोषाल डे मनाया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments