अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा माता-पिता बनने वाले हैं। बॉलीवुड के इस मशहूर कपल ने शुक्रवार को फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की। सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी इस घोषणा से अपने फैंस और सेलिब्रिटी दोस्तों को खुश कर दिया है। हर कोई उन्हें जमकर बधाई देता नजर आ रहा है। बता दें, दोनों की लव स्टोरी 2020 में शुरू हुई थी और लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने 2023 में शादी कर ली।
कियारा और सिद्धार्थ ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों अपने हाथों में बेबी सॉक्स पकड़े हुए हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द ही आने वाला है।’ कियारा और सिद्धार्थ की इस घोषणा ने सभी को उत्साहित कर दिया। पोस्ट शेयर होने के तुरंत बाद ही उनके फैंस और सेलिब्रिटी दोस्तों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली की तस्वीर को लेकर Preity Zinta ने खरी-खोटी सुनाई, यूजर ने कह डाला- ‘औकत में रहो ज्यादा हो रहा…’
कई इंडस्ट्री के साथी जोड़े को बधाई देने के लिए कमेंट सेक्शन में पहुंचे। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ‘हे भगवान्, कितना प्यारा!!! बधाई हो आप लोगों को।’ एकता कपूर ने लिखा, ‘रातें सच में लंबियां होंगी, रातें नींद रहित होंगी।’ हुमा कुरैशी, रिया कपूर और विक्रम फडनीस सहित अन्य लोगों ने भी कियारा और सिद्धार्थ को शुभकामनाएं भेजीं।
इसे भी पढ़ें: Gurmeet Choudhary के बर्थडे के जश्न में खोई Debina Bonnerjee ने सास-ससुर का किया अपमान, नेटिजंस ने लगाई क्लास
कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। यह एक बहुत ही अंतरंग समारोह था जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इसके बाद में इस जोड़े ने मुंबई में एक मेगा स्टार-स्टडेड रिसेप्शन का आयोजन किया।