Tuesday, April 15, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयUS Trump Assassination Plan: डोनाल्ड ट्रंप को मारने का 17 वर्षीय लड़के...

US Trump Assassination Plan: डोनाल्ड ट्रंप को मारने का 17 वर्षीय लड़के ने बनाया प्लान, मां बाप का कर चुका है मर्डर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने का प्रयास करने और प्लानिंग करने वाले 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लड़के की पहचान 17 साल के निकिता कैसप के रूप में हुई है। इस युवक ने अपने माता पिता की भी हत्या की है, ताकि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या कर सके।
 
जानकारी के मुताबिक आरोपी अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्टेट में रहने वाला निकिता कैसप है। अब अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा काफी बड़ा बनकर उभरा है। आरोपी युवक का प्लान था कि वो अपने माता पिता को मारकर घर में मौजूद सभी पैसे लेकर भागे। उन पैसों की मदद से राष्ट्रपति ट्रंप को मारकर मौजूदा सरकार को गिराए।
 
आरोपी ने फरवरी में अपनी 35 वर्षीय मां तातियाना कैसप और 51 साल के सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या कर दी थी। निकिता ने अपने माता पिता की हत्या गोली मार कर की थी। दो सप्ताह तक वो लाशों के साथ घर में ही रहा था। इसके बाद वो 14 हजार डॉलर कैश, पासपोर्ट व कुत्तों को लेकर भाग गया था।
 
निकिता कैसप के रिश्तेदारों को जब शक हुआ तो वेलफेयर चेक की अपील के बाद पुलिस की जांच में इस घटना का खुलासा हुआ था। ये घटना और गंभीर हुआ था जब एफबीआई की तरफ से दायर वारंट ने खुलासा किया कि कैसप ने एक घोषणापत्र में ये लिखा कि वो ट्रंप की हत्या की योजना बनाई थी। अमेरिका की सरकार को गिराना उसका मुख्य उद्देश्य था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments