बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराने से उस पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार रात सिहाली गांव में आयोजित एक विवाह समारोह से लौट रहे कुंदन (24) और कलीराम (23) की मोटरसाइकिल रास्ते में रामनगर थाना क्षेत्र के रानी बाजार और तिलोकपुर के बीच टांडा रावत गांव के पास स्थित मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की सुबह वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।