महादेव परगना रावल ब्राह्मण समाज के निर्विरोध अध्यक्ष बने उलारिया धाम के गादीपति

0
800

सुमेरपुर । रावल ब्राह्मण समाज महादेव परगना के 42 गांवो की जनरल बैठक श्री सार्दुलसिंह जी उलारिया धाम के गादीपति जगदीश जी रावल के मुख्य आथित्य में बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर बैठक तखतगढ़ में स्थित श्री सार्दुल सिंह जी उलारिया धाम मंदिर परिसर में समस्त महादेव परगना के रावल ब्राह्मण समाज के सभी सोवटियो व समाज बंधुओं की बैठक आयोजित कर पूर्व की कमेटी द्वारा अपना कार्यकाल पूरा होने को लेकर बैठक में इस्तीफा देने के बाद जाजम पर उपस्थित सभी समाज बंधुओं में श्री सार्दुल सिंह जी बावजी के गादीपति जगदीश जी रावल ने बडे ही धैर्य और सहशिलता के साथ आपसी भ्रम को खत्म कर परगना के आम समाज बंधुओ में एक तरह नई उमंग व उत्साह को प्रोत्साहित किया। बैठक में सभी समाज बंधुओं द्वारा एक राय होते हुए रावल ब्राह्मण समाज को आगे बढ़ाने व समाज उत्थान को लेकर 42 गांव के महादेव परगना के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बावजी के गादीपति को संभालने का अनुरोध किया गया। जिस पर श्री सार्दुसिंह जी बावसी की आज्ञा से समाज के परगने के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ली गई। जहां पर समस्त समाज बंधुओं ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए जनरल बैठक का माहौल बहुत ही सुंदरता एवं खुशी से छलक उठा।

सादुल सिंह जी बावसी के उपासक के महादेव परगना के अध्यक्ष बनने पर समाज बंधुओं ने किया स्वागत।

परगना में सामुहिक विवाह एवं विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का रखा प्रस्ताव

शुरुआती बैठक में ही गादीपति जगदीश जी रावल द्वारा समाज को नई दिशा देने व सामूहिक विवाह सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करवाने की बात कही थी, तत्पश्चात जैसे ही समाज बंधुओं ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने के बाद उन्होंने परगने की गति विधियों पर साथ निभाने का आश्वासन दिया । गुड़ा भवन के विकास, तखतगढ़ भवन निर्माण और आपसी समाजस से आगे समूह लग्न के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया । परगना में एकता और भाईचारे के लिए सभी ने बेहतरीन सहयोग और समर्पित भाव से कार्य करने की बात भी कही। वही जनरल बैठक में सैकड़ों की तादाद में समाज बंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here