Saturday, May 18, 2024
Homeराज्यUttar PradeshGhaziabad: डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते जिले के स्कूल, आदेश के...
spot_img

Ghaziabad: डीएम के आदेश को ठेंगा दिखाते जिले के स्कूल, आदेश के बाद भी नहीं बदला स्कूलों का समय

गाजियाबाद : जिले के स्कूलों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश को ठेंगा दिखाया जा रहा है। कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर के चलते गाजियाबाद के जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक परिवर्तित किया गया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिले के सभी स्कूलों को कड़ाई से आदेश पालन करने का सर्कुलर भी जारी हुआ है इसके बावजूद अधिकतर स्कूल प्रबंधक डीएम के आदेश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

गाजियाबाद जिला अधिकारी के आदेश

कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीत लहर के बीच सुबह के वक्त स्कूल में बच्चे आ रहे हैं जो समय पहले था आज भी इस समय पर बच्चे स्कूल आने पर मजबूर हैं। जबकि जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी किया गया है की ठंड और शीतलहर कोहरे को देखते हुए स्कूलों की समय में परिवर्तन किया गया है। जो स्कूल सुबह से लगते थे अब वह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक लगेंगे ताकि ठंड से किसी बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रभाव न पड़े और कोहरे की वजह से कोई स्कूल बस का हादसा ना हो मगर स्कूलों द्वारा डीएम के आदेश का पालन न करना गाजियाबाद में डीएम दफ्तर के आदेश की सरासर अवहेलना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!