Saturday, May 18, 2024
Homeराज्यUttar Pradeshश्री राम की नगरी अयोध्या होगी शराब मुक्त, आबकारी मंत्री ने किया...
spot_img

श्री राम की नगरी अयोध्या होगी शराब मुक्त, आबकारी मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

जनवरी महीने में अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने जा रहा है। देश से कई बड़े दिग्गजों नेताओं से लेकर अभिनेताओं का समारोह में आगमन होगा। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है।

इस खबर के अनुसार श्रीराम नगर में 84 कोस की परिधि में शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित लगाने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही रामनगरी को मदिरा मुक्त घोषित किया जा सकता। यूपी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राम नगरी में 84 कोस की परिधि में आने वाली सभी शराब की दुकानों को हटाया जायेगा।

हालांकि राम मंदिर क्षेत्र में पहले से ही मांस मदिरा पर प्रतिबंध है। अब 84 कोस की परिक्रमा मार्ग पर भी यह प्रतिबंध लागू होगा। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही है ऐसे में यह खबर राम भक्तों के लिए सुखद एहसास है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!