Saturday, May 18, 2024
Home Blog Page 3

दिल्ली विश्वविध्यालय के “वैश्य शिक्षक संघ” द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर किरोड़ीमल कॉलेज में भव्य समारोह का आयोजन

0

“संस्था जब बनती है तो संस्कार बनते हैं और संस्कार से ही विचारों की श्रृंखला शुरू होती है।” इसी भावना के साथ दिल्ली विश्वविध्यालय के “वैश्य शिक्षक संघ” द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर दिनांक 19.09.2023 को किरोड़ीमल कॉलेज के एकेडमिक सभागार में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और महाविद्यालयों में स्थाई पदों पर नवनियुक्त अग्रवाल समाज के प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ भगवान गणेश और महाराज अग्रसेन की आरती के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर अनिल कुमार (वाणिज्य विभाग, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स) द्वारा की गई। स्वागत उद्बोधन में उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म में पूजा का अवसर हमेशा पारिवारिक उत्सव रहा है। अग्रवाल वंश की कुलदेवी महालक्ष्मी जी की कृपा हमेशा अग्रवंश पर रही है। इसीलिए अग्रबंधु समाज हित के लिए स्कूल, अस्पताल इत्यादि बनवाने में हमेशा आगे रहे हैं। श्री गणेश जी पूजन का शुभारंभ माननीय लोकमान्य तिलक जी द्वारा आजादी की लड़ाई में भारतीय समाज को संगठित करने के लिए किया गया। महाराष्ट्र से शुरू हुई ये परंपरा अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रही है और भारत वर्ष के कई राज्यों में श्री गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है। जो शक्तियां समाज को तोड़ने का काम करतीं हैं उन पर हमारे भारतीय उत्सव हमेशा भारी रहे हैं और समाज को हमेशा एक दूसरे से जोड़ते हैं। “वैश्य शिक्षक संघ” का उद्देश्य राजनीतिक न होकर अग्रवाल समाज को संगठित करना है।

भारती कॉलेज की प्रिसिपल प्रोफेसर सलोनी गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की लगभग चार वर्ष पहले कुछ साथियों के साथ “वैश्य शिक्षक संघ” की शुरुआत अग्रवाल समाज को एक दूसरे से जोड़ने के लिए की गई थी वो आज समारोह में इतनी बड़ी भागीदारी देखते हुए सफल होती दिख रही है। रिसर्च के क्षेत्र में भी अग्रवाल समाज को आगे आना होगा। अगर हम सकारात्मक सोच के साथ एक दूसरे से जुड़ेंगे तो कभी भी बिखरेंगे नहीं।

देशबंधु कॉलेज के वाणिज्य विभाग की प्रोफ़ेसर सीमा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपनी उन्नति के लिए तो सपने सभी देखते हैं लेकिन शिक्षक समुदाय अपने सपनों को साकार करते हुए सभी समाज को सपने देखने की उड़ान देता है।


प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने अग्रवाल समाज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किरोड़ीमल जी और केदारनाथ जी के अपने बच्चे नहीं थे लेकिन उन्होंने पूरे समाज को अपने बच्चों की तरह समझा और किरोड़ीमल कॉलेज एवम् रामजस कॉलेज जैसे महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय को दिए।

समारोह में वर्तमान डूटा अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अजय कुमार भागी की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रोफ़ेसर भागी ने अपने आशीष वचनों द्वारा सभी नवनियुक्त प्राध्यापकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी का आशीर्वाद मिला और इस समारोह में आने का सुअवसर प्राप्त हुआ। सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति जब साथ मिलते हैं तो समाज को एक प्रगतिशील दिशा मिलती है।


समारोह में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रिंसिपलगण, प्रोफ़ेसर और प्राध्यापकगण प्रोफेसर सलोनी गुप्ता, प्रोफेसर तुलसियान, प्रोफ़ेसर आभा मित्तल, प्रोफेसर गायत्री इत्यादि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। मंच संचालन डॉ सपना बंसल (वाणिज्य विभाग, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स) द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर सीमा गुप्ता (वाणिज्य विभाग, देशबंधु कॉलेज), डॉ रूपेश कुमार (रसायनशास्त्र विभाग, किरोड़ीमल कॉलेज), डॉ सलोनी गुप्ता (वाणिज्य विभाग, देशबंधु कॉलेज), डॉ गुन्जन अग्रवाल (अर्थशास्त्र विभाग, लक्ष्मीबाई कॉलेज), डॉ आशीष कुमार (रामजस कॉलेज), सेतु गुप्ता इत्यादि की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यजनों के लिए जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई। प्रोफ़ेसर सीमा गुप्ता (वाणिज्य विभाग, देशबंधु कॉलेज) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया।

उत्तर प्रदेश बीजेपी में बड़ा बदलाव, लोकसभा चुनाव से पहले बदले जिला और महानगर अध्यक्ष, यहां देखें लिस्ट

0

घोसी उपचुनाव में मिली हार और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कस ली है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 6 क्षेत्रों में कुल 98 जिलाध्यक्षों एवम महानगर अध्यक्षों की सूची जारी की है।

पिछले काफी समय से इस बात को लेकर चर्चाए चल रही थीं, जिसके बाद आखिरकार शुक्रवार को पार्टी की ओर से नए जिलाध्यक्षों की सूची को जारी कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नए जिलाध्यक्षों की सूची को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

नोएडा से गजेंद्र मावी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मनोज गुप्ता को दोबारा महानगर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली है। ग़ाज़ियाबाद में सत्यपाल प्रधान को जिलाध्यक्ष और संजीव शर्मा को एक बार फिर से महानगर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गयी है। हापुड़ में नरेश तोमर को पार्टी ने जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

मेरठ में एक बार फिर शिव कुमार राणा पर भरोसा जताया गया है। वह पहले भी जिलाध्यक्ष के पद पर रह चुके है। मुज़फ्फरनगर में सुधीर सैनी को जिले की कमान दी गयी है। बुलंदशहर में युवा मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौहान को जिम्मेदारी दी गयी है। रामपुर के नए जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू को बनाया गया है।

अमरोहा जिले मैं एक बार फिर उदय गिरी गोस्वामी को जिम्मेदारी मिली है। नगर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी को हाथरस का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा जिलाध्यक्ष की दौड़ में थे। लेकिन बीजेपी आलाकमान ने शरद माहेश्वरी पर भरोसा जताया है।

क्षेत्रीय समीकरण साधने की कोशिश

यूपी बीजेपी में पिछले काफी समय से संगठन में बदलाव की चर्चाएं चल रही थी। जिसके बाद आज ये सूची जारी कर गई। नए संगठन में सभी जातियों और क्षेत्रीय समीकरण को साधने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही जिले के समीकरण को भी ध्यान में रखा गया है। आगामी चुनाव के मद्देनजर ये बदलाव बेहद अहम है।

I.N.D.I.A गठबंधन ने 10 न्यूज चैनलों के 14 एंकर्स का किया बहिष्कार

0

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) के घटक दलों ने बृहस्पतिवार को फैसला किया कि वे देश के 14 टेलीविजन एंकर के कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे।

समन्वय समिति की बुधवार को पहली बैठक के एक दिन बाद, मीडिया पर इंडिया गठबंधन के उप-समूह ने टीवी समाचार एंकरों की एक सूची जारी की है जिनकी बहस का विपक्षी नेता बहिष्कार करेंगे। बहिष्कार किए जाने वाले समाचार एंकरों की सूची की घोषणा करने का निर्णय बुधवार की बैठक के दौरान लिया गया।

किस तरहां बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अतीत में किस तरह करन थापर और रवीश कुमार जैसे पत्रकारों का बहिष्कार कर चुके हैं, इसे याद दिलाते हुए विपक्षी गठबंधन के एक नेता ने दावा किया कि विभिन्न न्यूज चैनलों के 14 एकंर्स के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का फैसला भारी मन से लेना पड़ा है। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे मौजूदा सरकार ने प्रणय रॉय के स्वामित्व में एनडीटीवी और न्यूज वेबसाइट्स न्यूजक्लिक और द क्विंट को कैसे परेशान किया गया था। उन्होंने कहा कि वैसे न्यूज एंकर्स का बहिष्कार न तो नया है और न ही अनोखा। लेकिन जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो यह कदम उठाना पड़ा है।

कुछ टीवी एंकरों के बहिष्कार के इंडिया गठबंधन के फैसले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,”हमने भारी मन से यह निर्णय लिया है। हम इनमें से किसी भी एंकर के विरोधी नहीं हैं। हम इनमें से किसी भी एंकर से नफरत नहीं करते हैं। लेकिन, हम अपने देश से अधिक प्यार करते हैं। हम अपने भारत से प्यार करते हैं।”

इसी फैसले के साथ एंकर्स की सूची को कांग्रेस के मीडिया एंड पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के प्रमुख पवन खेड़ा ने शेयर किया। जिन एंकर्स के बहिष्कार का ऐलान किया गया है, उनकी सूची इस तरह है:

  • अदिति त्यागी – भारत एक्सप्रेस
  • अमन चोपड़ा – न्यूज 18 इंडिया
  • अमीश देवगन – न्यूज 18 इंडिया
  • आनंद नरसिम्हन – सीएनएन-न्यूज 18
  • अर्णब गोस्वामी – रिपब्लिक
  • अशोक श्रीवास्ताव – दूरदर्शन न्यूज
  • चित्रा त्रिपाठी – आजतक
  • गौरव सावंत – इंडिया टुडे टीवी
  • नविका कुमार – टाइम्स नाउ
  • प्राची पाराशर – इंडिया टीवी
  • रुबिका लियाकत – भारत 24
  • शिव अरूर – इंडिया टुडे टीवी
  • सुधीर चौधरी – आजतक
  • सुशांत सिन्हा – टाइम्स नाउ नवभारत

इसी फैसले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो भी शेयर किया करते हुए कहा कि “रोज़ शाम पाँच बजे से कुछ चैनल्स पर नफ़रत का एक बाजार सजाया जाता है। पिछले नौ साल से यह लगातार चल रहा है। उस बाजार में अलग-अलग पार्टियों के नेता जाते हैं, कुछ विशेषज्ञ जाते हैं, कुछ विश्लेषक जाते हैं, लेकिन हम सब नफरत के उस बाजार में ग्राहक बनकर जाते हैं। हमें नफरत मुक्त भारत की दिशा में एक कदम उठाना था। आज एक निर्णय लिया गया, कुछ एंकर्स को चिह्नित किया जाए, उनके शोज़ में, इवेंट्स में हम लोग न जाएं, जिससे एक सशक्त कदम उठाया जाए। हम इस नफरत के बाजार के हिस्सेदार नहीं बनना चाहते तो हमारे समाज को दूषित कर रहा है। आप हमारे नेताओं के खिलाफ हमारे नेताओं के ख़िलाफ़ अनर्गल टिप्पणियाँ, फेक न्यूज़ आदि से हम लड़ते आएँ हैं और लड़ते रहेंगे लेकिन समाज में नफ़रत नहीं फैलने देंगे। बड़े भारी मन से निर्णय लिया। हम इनमें से किसी से भी नफरत नहीं करते, हमें भारत से मुहब्बत है, इसीलिए नफरत की दुकान को बंद करने का निर्णय लिया।”

पवन खेड़ा ने अपने वीडियो में हालांकि उम्मीद जताई कि ये एंकर्स खुद ही अपने आप को बदलेंगे और समय बदलेगा। उन्होंने एक तरह से संकेत दिया कि वक्त आने पर इस सूची की समीक्षा कर इसमें बदलाव किया जा सकता है।

आप नेता राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा, “हमने अपनी मीडिया समिति को उन टीवी एंकरों की सूची जारी करने के लिए भी अधिकृत किया है जिनके शो में हमारे गठबंधन दलों के नेता भाग नहीं लेंगे।” चड्ढा ने बाद में कहा, “कुछ एंकर हैं जो उत्तेजक बहस करते हैं। हम उनकी एक सूची बनाएंगे और भारतीय गठबंधन के सहयोगी उनके शो में जाना बंद कर देंगे।” समन्वय समिति की पहली बैठक नई दिल्ली में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर हुई।

हाल के वर्षों में न्यूज एंकर्स और विपक्षी दलों के नेताओं या प्रवक्ताओं के बीच रिश्तों में काफी खटास आई है। विपक्ष लगातार इस बात को उठाता रहा है कि न्यूज चैनल जानबूझकर ऐसे विषयों पर डिबेट करते हैं जो सरकार के पक्ष या सरकारी पीआर प्रोफेशनल द्वारा तय किए गए होते हैं। इन डिबेट में ऐसे लोगों को विश्लेषक के तौर पर शामिल किया जाता है जो दरअसल सरकार का पक्ष लेते हैं और विपक्ष की आवाज को दबाने का काम करते हैं।

वैसे विपक्ष के इस फैसले से सभी लोग प्रसन्न नहीं हैं। वरिष्ठ पत्रकार सुहासिनी हैदर ने लिखा है कि “यह दुख की बात है कि विपक्ष न्यूज एंकर्स की ग्रेडिंग करने में वक्त गंवा रहा है। जरूरत तो इस बात कि है पारदर्शिता और मीडिया की उन तक पहुंच हो जो सत्ता में हैं।”

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे पंकज पचौरी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, “यह मीडिया के लिए एक दुखद दिन है। यह मीडिया मालिकों की नाकामी है जो इस कारोबार में यह जानते हुए आए थे कि भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी पूंडी है। भरोसा उद्देश्यता का, समान अवसर देने का और अभिव्यक्ति की आजादी का। लेकिन यह भरोसा बुरी तरह टूट चुका है।”

दक्षिणी दिल्ली में मैनहोल के अंदर जहरीली गैस से दो लोगों की मौत

0

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) दक्षिण दिल्ली के सूर्या होटल के पास बुधवार को मैनहोल में केबल चोरी करने के लिए उतरे दो लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस को बुधवार सुबह जावेद नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर सूचित किया कि मथुरा रोड पर सूर्या होटल ट्रैफिक सिग्नल के पास एक मैनहोल के अंदर एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है और उसके शरीर पर चोट के कोई निशान भी नहीं हैं।

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मैनहोल के अंदर दो लोग मृत मिले।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक मृतक की पहचान जामिया नगर के बटला हाउस निवासी सलीम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि सलीम का आपराधिक रिकॉर्ड था और उस पर कम से कम 12 आपराधिक मामले दर्ज थे।

अधिकारियों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की मौत मैनहोल के अंदर जहरीली गैस से हुई। उन्होंने कहा कि दोनों शवों को एम्स के शवगृह में रखा गया है।

भाषा खारी नेत्रपाल

बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं ने की पुष्प वर्षा, जी20 की सफलता पर धन्यवाद प्रस्ताव जारी

0

जी20 के सफल आयोजन से पूरा देश खासा खुश है, विदेश में भी इस समिट की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब इस जी20 समिट के नायक रहे पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के टॉप लीडर्स और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की और पीएम मोदी ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन किया। किया। जी20 के समापन के बाद पीएम मोदी आज पहली बार पार्टी मुख्यालय पहुंचे।

भाजपा ने जी20 शिखर सम्मेलन की ‘ऐतिहासिक और अभूतपूर्व सफलता’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए बुधवार को प्रस्ताव पारित किया। पार्टी की ओर से कहा गया कि समूह की भारत की अध्यक्षता को हमेशा ‘पीपुल्स जी20’ के रूप में देखा जाएगा। प्रस्ताव में भाजपा संसदीय बोर्ड ने शिखर सम्मेलन में PM मोदी की ओर से दिखाए गए मजबूत नेतृत्व और अटूट प्रतिबद्धता का उल्लेख किया। इसमें कहा गया, ‘जी20 दिल्ली शिखर सम्मेलन भारत के कूटनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में जुड़ गया है। यह एक परिवर्तनकारी क्षण है, जिसके नजरिए से वैश्विक मंच पर अब हमारे राष्ट्र को देखा जाएगा।’

इस कार्यक्रम में बड़े केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सामने से आकर पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां ये समझना जरूरी है कि इस समय पीएम मोदी उन लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर रहे हैं जिन्होंने जी20 समिट के दौरान जमीन पर काफी मेहनत की। इसी वजह से उन्होंने विदेश मंत्रालय की पूरी टीम को मिलकर बधाई दी थी। उस समय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी उनके साथ मौजूद रहे।

अब इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई है। दिल्ली स्तिथ भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। तमाम कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वगात किया। अब ये कोई पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी किसी बड़े कार्यक्रम की सफलता के बाद बीजेपी कार्यलय गए हों। चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद भी उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी।

दिल्ली पुलिसकर्मियों संग डिनर करेंगे पीएम मोदी

जी20 शिखर सम्‍मेलन का समापन हो गया है. इस दौरान दिल्‍ली की कानून-व्‍यवस्‍था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्‍ली पुलिस के कर्मियों ने भी दिन-रात एक कर दिया। अब इन पुलिसकर्मियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिनर करेंगे। तकरीबन 450 दिल्ली पुलिस के स्टाफ के साथ इस हफ्ते पीएम मोदी डिनर कर सकते हैं। इसके लिए कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टरों तक के नाम मांगे गए हैं, जो इस डिनर में शामिल होंगे।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने हर जिले से उन पुलिसकर्मियों के नाम मांगे हैं, जिन्होंने जी20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान बेहतरीन ड्यूटी दी है। अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन इसी हफ्ते पीएम मोदी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा अन्‍य पुलिसकर्मियों के साथ डिनर करके उन्हें बेहतरीन ड्यूटी करने के लिए बधाई दे सकते हैं।

गडकरी का स्पष्टीकरण, डीजल वाहन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं

0

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को उत्सर्जन में कटौती में मदद के लिए डीजल वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की आवश्यकता की बात कही, लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह का कोई प्रस्ताव सरकार के समक्ष विचाराधीन नहीं है।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के 63वें वार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा था कि बढ़ता प्रदूषण स्तर स्वास्थ्य के लिए चिंता का एक गंभीर विषय बन गया है और डीजल वाहनों की बिक्री को कम करने के लिए करों में बढ़ोतरी का मामला बनता है।

गडकरी ने संकेत दिया था कि इस मुद्दे पर उन्होंने एक पत्र तैयार किया है, जिसे वित्त मंत्री के साथ बैठक में उन्हें सौंपा जाएगा।

गडकरी ने कहा, ‘‘मैं वित्त मंत्री से डीजल इंजन/वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाने का अनुरोध करूंगा। केवल इसी तरह डीजल वाहनों धीरे-धीरे हटाया जा सकता है।’’

हालांकि, इस बयान के थोड़ी देर बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व नाम ट्विटर) पर इसको लेकर सफाई दी।

गडकरी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि सरकार के समक्ष वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उत्सर्जन में कटौती के लिए स्वच्छ ईंधन को अपनाने की जरूरत है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने और डीजल जैसे ईंधन के कारण होने वाले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ-साथ वाहन बिक्री में तेजी से वृद्धि के लिए हमारी प्रतिबद्धताओं के अनुरूप, सक्रिय रूप से स्वच्छ तथा हरित वैकल्पिक ईंधन को अपनाना जरूरी है। ’’

सियाम के वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने आगाह किया कि सरकार कर इतना बढ़ा देगी कि डीजल की गाड़ियां बेचना मुश्किल हो जाएगा।

देश में फिलहाल ज्यादातर वाणिज्यिक वाहन डीजल से चलते हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया और होंडा सहित विभिन्न कार कंपनियों ने यात्री वाहन खंड में डीजल से चलने वाली कारों का निर्माण पहले ही बंद कर दिया है।

गडकरी ने कहा कि देश में डीजल कारें पहले ही काफी कम हो गई हैं और विनिर्माताओं को इन्हें बाजार में बेचना बंद करना होगा।

उन्होंने डीजल को खतरनाक ईंधन करार देते हुए कहा कि मांग को पूरा करने के लिए देश को ईंधन का आयात करना पड़ता है।

गडकरी ने कहा, ‘‘ डीजल को अलविदा कहें…कृपया इन्हें बनाना बंद करें, नहीं तो हम कर इतना बढ़ा देंगे कि डीजल कार बेचना मुश्किल हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि वह डीजल से चलने वाले जनरेटर पर भी अतिरिक्त जीएसटी का प्रस्ताव रखेंगे।

वर्तमान में वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है, साथ ही वाहन के प्रकार के आधार पर एक प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक अतिरिक्त उपकर लगता है।

गडकरी ने उद्योग से एथनॉल जैसे पर्यावरण-अनुकूल वैकल्पिक ईंधन और हरित हाइड्रोजन पर ध्यान केंद्रित करने को भी कहा।

केंद्र ने G20 पत्रिका में मुगल सम्राट अकबर को एक उदार सम्राट और शांति एवम् लोकतंत्र का समर्थक बताया

0

केंद्र सरकार ने G20 शिखर सम्मेलन के लिए जारी एक पत्रिका में मुगल सम्राट अकबर की सराहना की। ‘भारत: लोकतंत्र की जननी’ शीर्षक वाली 52 पन्नों की इस पत्रिका में अकबर को एक उदार सम्राट और लोकतंत्र के संस्थापक के रूप में प्रदर्शित किया गया है।

पत्रिका में दावा किया गया है कि अकबर की लोकतांत्रिक सोच असामान्य थी और अपने समय से बहुत आगे थी।

भारत: लोकतंत्र की जननी पत्रिका के पृष्ठ संख्या 38 के शीर्षक पादिशा: अकबर “एक उदार सम्राट” में लिखा है “अच्छा प्रशासन वही है जिसमें बिना धार्मिक पक्षपात के सबका हित निहित हो । तीसरे मुग़ल पादिशा: अकबर ने भी एक ऐसे ही लोकतंत्र की स्थापना की।”

“धर्म के आधार पर होने वाले पक्षपात के विरुद्ध कदम उठाते हुए उन्होंने सुलह-ए-कुल अर्थात विश्वशांति के सिद्धांत का प्रस्ताव रखा। उन्होंने गैर मुसलामानों पर लगाए जाने वाले कर जज़िया को भी सदैव के लिए समाप्त कर दिया।”

“एक सामंजस्यपूर्ण और सहिष्णु समाज बनाने के लिए उन्होंने दीन-ए-इलाही धर्म प्रतिपादित किया और साथ ही इबादत खाना (प्रार्थना – घर) स्थापित किया, जहां विभिन्न संप्रदायों के बुद्धिजीवी एवं धर्माधिकारी उनकी उपस्थिति में मिलते और चर्चा करते थे।”

“नवरत्न कहलाये जाने वाले अपनी सभा के नौ विद्वानों के परामर्श से अकबर अपनी लोक कल्याणकारी नीतियों को लागू किया करते थे।”

“अकबर की लोकतान्त्रिक विचारधारा असामान्य और अपने समय से बहुत आगे थी।”

आपको बता दें कि “भारत: लोकतंत्र की जननी” पत्रिका केंद्र सरकार द्वारा जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर जारी करी गई है जिसका उद्देश्य जी20 में आएं विभिन्न देशों के गणमान्य सदस्यों को भारत के इतिहास और सभ्यता के बारे में अवगत कराना है। इस पत्रिका में भरता के प्राचीन ग्रंथों और हिंदू धर्म के ग्रंथों जैसे वेद, बौद्ध धर्म और प्राचीन राजाओं के नियमों की विरासत में अंतर्निहित लोकतांत्रिक मूल्यों से ली गई तस्वीरों और ग्रंथों का उल्लेख किया गया है।

इस पत्रिका में भारत की चुनावी परंपराओं और उसकी आधुनिकता को भी प्रदर्शित किया गया है। इसमें आजादी के बाद हुए पहले आम चुनाव से लेकर अब तक के लोकसभा चुनावों को दर्शाया गया है।

एशिया कप: कोहली, राहुल के तूफान में पाकिस्तान ध्वस्त, कुलदीप के 5-25 के कहर की बदौलत भारत की 228 रन से जीत

0

विराट कोहली और के एल राहुल के शानदार नाबाद शतक के बाद कुलदीप यादव के शानदार पांच विकेट की मदद से भारत ने सोमवार को एशिया कप 2023 में के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान पर भारत की यह विशाल जीत है।

रिजर्व डे पर बारिश की देरी के बाद शाम 4:40 बजे शुरू हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान पर अपना आक्रमण फिर से शुरू करते हुए भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के खिलाफ भारत यह सर्वोच्च स्कोर है।

रविवार को शुरु हुए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 121 रनों की शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार अर्धशतक लगाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। रविवार को बारिश से मैच में खलल पड़ने तक भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन था। क्रीज पर विराट कोहली और के एल राहुल आ चुके थे। सोमवार को रिजर्व डे पर मैच इसी स्कोर से आगे शुरु हुआ।

अगर रविवार को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया, तो सोमवार के एल राहुल और विराट कोहली के नाम रहा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की विशाल साझेदारी की, जो किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।

राहुल ने 106 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की शानदार पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की, जबकि कोहली ने शानदार स्ट्रोकप्ले के साथ विकेटों के बीच शानदार दौड़ का संयोजन करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर सिर्फ 94 गेंदों पर अपना चौथा एकदिवसीय शतक लगाया।

जवाब में पाकिस्तान कहीं भी लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका, क्योंकि उनके केवल तीन बल्लेबाज ही 20 के पार जाने में सफल रहे। भारत के तेज गेंदबाज सीम और स्विंग गेंदबाजी का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए अपनी लाइन और लेंथ में चूकते रहे।

इसके बाद कुलदीप ने बल्लेबाजों को परेशान किया और सिर्फ 25 रन देकर पाकिस्तान के 5 विकेट चटका दिए।

मुकाबला जीतने के लिए पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 32 ओवरों में 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। टीम के दो खिलाड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतरे। इस तरह भारत ने पाकिस्तान पर 228 रनों की विशाल जीत दर्ज की। रनों के मामले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का सबसे बड़ा अंतर था।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत – 50 ओवर में 356/2 (विराट कोहली 122 नाबाद, केएल राहुल 111 नाबाद, रोहित शर्मा 56, शुभमन गिल 58

पाकिस्तानी गेंदबाजी – शादाब खान 1-71, शाहीन शाह अफरीदी 1-79)

पाकिस्तान – 32 ओवर में 128/8 (फखर ज़मान 27, आगा सलमान 23, इफ्तिखार अहमद 23े, इमामुल हक 9, बाबर आज़म 10, शादाब खान 6, फहीम अशरफ 4, शाहीन आफरीदी 7 नाबाद)

भारतीय गेंदबाजी – कुलदीप यादव 5-25, जसप्रीत बुमराह 1-18, शार्दुल ठाकुर 1-16 हार्दिक पांड्या 1-17 )

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @IndiaLiveBulletin

Google न्यूज़, इंडिया लाइव बुलेटिन फेसबुक पेज और इंडिया लाइव बुलेटिन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें।

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by indialivebulletin.com || मूल प्रकाशक – नवजीवन

आल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन और लीगल माइट फाउंडेशन फॉर सोशल जस्टिस ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा नियमों को लागू करने के लिए गाजियाबाद के डीएम को ज्ञापन सौंपा

0

गाजियाबाद । आल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन एवम् लीगल माइट फाउंडेशन फॉर सोशल जस्टिस ने एक साथ मिलकर स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु बनाए गए नियमों को लागू कराने के लिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि स्कूली बच्चों की सेफ्टरी एवं सिक्योरिटी के लिए सर्वोच्च न्यायालय एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय व सीबीएसई समय-समय पर नियम बनाते रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 में भी स्कूली बच्चों की सेफ़्टी सिक्योरिटी के प्रति गम्भीरता बरती गई है फिर भी जनपद के स्कूल व शिक्षा विभाग बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। इसी कारण स्कूलों की लापरवाही के चलते अनेक बच्चों के साथ आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिस कारण अभिभावकों के मन मे बच्चों के स्कूल जाने से लेकर वापस आने तक असुरक्षा का माहौल बना रहता है।

लीगल माइट फाउंडेशन फॉर सोशल जस्टिस के राष्ट्रीय सचिव दिनेश पाहवा ने बताया कि ज्ञापन में बच्चों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा नियमों को लागू कराने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित करने की मांग की गई है। दिनेश पाहवा ने बताया की इससे पहले भी 2018 में जनपद गाजियाबाद के समस्त स्कूलों में अध्यनरत छात्र छात्राओं की सुरक्षा हेतु जिला अधिकारी स्तर से निर्देश दिए गए है। जिन्हें लागू कराने में जनपद का शिक्षा विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है।

आल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन एवम् लीगल माइट फाउंडेशन फॉर सोशल जस्टिस द्वारा गाजियाबाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन गाजियाबाद की नगर मजिस्ट्रेट सुभांगी शुक्ला को सौंपा।

Ghaziabad Crime : पत्नी की गला रेतकर हत्या, पति के खिलाफ केस दर्ज

0

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर मौके से फरार हो गया। महिला का शव कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना शालीमार गार्डन के गणेशपुरी ए-ब्लॉक में सुबह 11 से 12 बजे के बीच हुई। हालांकि पुलिस को इसकी सूचना दोपहर करीब एक बजे मिली।

25 साल की पूनम अपने बच्चों के साथ शाहजहाँपुर के परौर गाँव में रहती थी। पति अजय और ससुर गाजियाबाद में किराए पर रहते थे। ये दोनों पाइप मार्केट में रिक्शा चलाने का काम करते थे। सात सितंबर की रात को पूनम अपने तीन बच्चों के साथ गाजियाबाद आई थी।

शाहजहांपुर के थाना गढिया में रामपुर निवासी उदयपाल ने बताया कि उन्होंने बेटी पूनम की छह साल पहले थाना परौर गांव के अजय से की थी। शादी में एक लाख रुपये के जेवर, 80 हजार रुपये के बर्तन, 40 हजार के कपड़े व अन्य सामान दिया था। पूनम ने शादी के सभी गहने और जेवरात अजय को दे दिए थे लेकिन ससुराल के लोग इससे खुश नहीं थे।

अजय लगातार दहेज में मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये नकद मांगने लगा। कई बार उसने बेटी को पीटकर मायके भेज दिया था। बेटी ने रोते हुए उनसे दहेज की मांग के बारे में बताया तो उन्होंने अन्य बच्चों का हवाला देते हुए रुपये नहीं देने की मजबूर बताई। ज्यादा परेशान करने पर वह पूनम को घर ले गए। 25 दिन बाद वह घर आया और बात मनवाकर साथ ले गया। आरोप है कि गणेशपुरी लाने के बाद अजय ने पूनम की गला रेतकर हत्या कर दी।

सूचना मिलने पर परिवार के सभी लोग शालीमार गार्डन थाने पहुंचे। पूनम के भाई सतीश ने बताया कि पिता ने आरोपी पति अजय, ससुर धनपाल, सास राधा और देवर नन्हेलाल के खिलाफ दहेज हत्या और क्रूरता व अन्य धारा में मुकदमा किया है। उनका आरोप है कि शालीमार गार्डन थाना पुलिस अभी तक अजय को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। फिलहाल परिवार के लोग पूनम का शव लेकर गांव लौट गए।

शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के गणेशपुरी में राजेंद्र कुमार के मकान में अजय किराये पर रहता है। पहली मंजिल के कमरे में पिता धनपाल, पत्नी पूनम, बेटी प्रिया, रिया और दीपक भी रहते हैं। अजय बैटरी रिक्शा चलाता है। शनिवार को पूनम तीनों बच्चों को लेकर रिश्तेदार के घर गई थी। आरोप है कि कमरे पर पहुंचने पर अजय का पूनम से विवाद हो गया और उसने चाकू से गला रेत दिया। लहूलुहान हालत में खाट पर पड़ी पूनम के चेहरे पर आरोपी अजय ने तकिया और शरीर के बाकी हिस्से को कपड़े से ढक दिया। हत्या के बाद वह कमरा बंद कर भाग गया। कुछ देर बाद रिश्तेदार की बेटी अजय के छोटे बेटे दीपक को लेकर पहुंची तो पूनम का शव खाट पर पड़ा देखकर उसके होश उड़ गए। कई बार भाभी बोलने पर जब कोई हलचल नहीं हुई तो वह शोर मचाती घर की ओर भागी।

एसीपी सूर्यबली मौर्य का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया। दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर अजय को तलाश कर रहे हैं। उसकी अंतिम लोकेशन श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन मिली है। माता-पिता और अन्य से पूछताछ कर चल रही है। आरोपी की तलाश में टीमें लगी हैं।

error: Content is protected !!